दोस्तों आज के समय मे ज्यादातर लोग पुरानी गाड़ी ख़रीदना पसंद करते है।
क्योंकि पुरानी गाड़ी उनके बजट में आ जाती है।
लेकिन गाड़ी खरीदते वक्त अक्सर लोगों के मन मे सवाल आता है कि ये गाड़ी 1st Owner है या 2nd Owner है।
और काफी सारे लोगों को इसके बारे में पता भी नही होता है कि 1st Owner, 2nd Owner और 3rd Owner Car क्या होता है।
तो आज की इस पोस्ट में हम यहीं जानेंगे कि गाड़ी कितनी बार बेची गयी है कैसे पता करें?
तो ये सब जानने के लीये पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ियेगा।
1st Owner, 2nd Owner और 3rd Owner Car क्या होता है?
लोग जब भी पुरानी कार खरीदने जाते है तब उनको ये पता करना होता है कि ये गाड़ी 1st Owner है या 2nd Owner है।
लेकिन ज्यादातर लोंगो को ये कैसे पता करें इसके बारे में कोई जानकारी नही होती है।
तो नीचे आपको आसान भाषा मे सारी जानकारी बतायी गयी है।
1st Owner Car क्या होता है?
अगर कोई व्यक्ति नई गाड़ी खरीदने के बाद पहली बार उसे बेचता है तो वो 1st Owner Car होती है। ज्यादातर लोग 1st Owner Car ख़रीदना पसंद करते है।
2nd Owner Car क्या होता है?
अगर कोई गाड़ी खरीदने के बाद दूसरी बार बेची जा रही है तो उसे 2nd Owner Car कहते है। इसके प्राइस 1st Owner Car के मुकाबले थोड़ी कम होती है। क्योंकि इसे पहले 1st Owner के द्वारा बेचा गया था, और अब 2nd Owner भी उस Car को बेच रहा है।
3rd Owner Car क्या होता है?
अगर कोई गाड़ी शोरूम से निकलने के बाद 2 बार बेची जा चुकी है और अब उसका मालिक कोई तीसरा व्यक्ति है तो उसे 3RD Owner Car कहते है।
गाड़ी कितनी बार बेची गयी है ये कैसे पता करें?
दोस्तों गाड़ी कितनी बार बेची गयी है इस बात का पता आप उस गाड़ी की RC बुक देख कर लगा सकते हो। RC बुक में आपको Owner Serial का ऑप्शन मिलेगा, उसमें अगर सामने 1 लिखा है तो इसके मतलब है कि वो 1st Owner गाड़ी है और 2 या 3 लिखा है तो इसका मतलब है कि वो 2nd या 3rd Owner गाड़ी है।
Video Tutorial
अंतिम शब्द
तो दोस्तों आशा करता हु की हमारा ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा अगर ऐसा है तो हमे कमेंट करके जरूर बताइयेगा और इस पोस्ट को अपने Whatsapp में और भी लोगो के साथ शेयर कीजियेगा।
हमारे ब्लॉग में आपको ऐसे ही अच्छी – अच्छी पोस्ट मिलती रहेगी तो नोटिफिकेशन बेल Allow कर दीजियेगा ताकी जब भी कोई नई पोस्ट आये उसकी जानकारी आपको सबसे पहले मिल जाये।
ये भी पढ़ें
बाइक में bs4 और bs6 का क्या मतलब होता है?