दोस्तों आप लोगो ने अक्सर सोशल मीडिया में वेबिनार के बारे में पोस्ट देखी होगी।
तो ये वेबिनार क्या होता है और वेबिनार कैसे करें इसीके बारे में हम बात करेगें।
और जानेगे की वेबिनार के कितने प्रकार है और सेमिनार और वेबिनार में क्या फर्क होता है।
तो ये सब जानने के लीये पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ियेगा।
Webinar क्या होता है?
- दोस्तों वेबिनार का मतलब इंटरनेट पर होनेवाली ऑनलाइन मीटिंग, सेमिनार या फिर प्रेजेंटेशन होता है।
- किसी भी प्रकार कीऑनलाइन मीटिंग जिसमे कई सारे लोग सामिल हो कर एक साथ देखते है उसे वेबिनार कहते है।
- वेबिनार शब्द वेब और सेमिनार इन दोनों से मिलकर बना है।
- वेबिनार यानी कि एक प्रकार का इवेंट होता है जिसे लोग ऑनलाइन अपने स्मार्टफोन या कंप्यूटर में से देख सकते है।
- वेबिनार का आयोजन किसी को शिक्षा देने के लिये, बिज़नेस मीटिंग के लीये और किसी को कोई चीज़ सिखाने के लीये किया जाता है।
Webinar के कितने प्रकार है?
वेबिनार के दो प्रकार है।
- Live Webinar
- Recorded Webinar
FAQ
नीचे आपको वेबिनार के बारे में ज्यादातर लोगो के द्वारा पूछें गये सवाल और उसके जवाब दीये गये है।
Live Webinar क्या है?
इस तरह के वेबिनार में होस्ट खुद ऑनलाइन लोगो के सामने आकर सबकुछ सिखाता है।
Recorded Webinar क्या होता है?
यह वेबिनार पहले से ही रिकॉर्ड होता है और होस्ट ऑनलाइन आकर इसे सबको दिखा देता है।
Webinar कैसे करें?
वेबिनार का आयोजन करने के लीये आपके पास इंटरनेट, मोबाइल या कंप्यूटर, वेबिनार प्लेटफॉर्म या सॉफ्टवेयर और प्रेजेंटेशन होना चाहिये।
सेमिनार और वेबिनार में क्या फर्क होता है?
सेमिनार ऑफलाइन किसी जगह पर आयोजित किया जाता है जबकि वेबिनार ऑनलाइन आयोजित किया जाता है जिसे कही से भी देख सकते है। दोनों में सिर्फ यही फर्क होता है।
Video Tutorial
अंतिम शब्द
तो दोस्तों आशा करता हु की हमारा ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा अगर ऐसा है तो हमे कमेंट करके जरूर बताइयेगा और इस पोस्ट को अपने Whatsapp में और भी लोगो के साथ शेयर कीजियेगा।
हमारे ब्लॉग में आपको ऐसे ही अच्छी – अच्छी पोस्ट मिलती रहेगी तो नोटिफिकेशन बेल Allow कर दीजियेगा ताकी जब भी कोई नई पोस्ट आये उसकी जानकारी आपको सबसे पहले मिल जाये।
ये भी पढ़ें
3 thoughts on “Webinar Kya Hota Hai | वेबिनार कैसे करें?”