दोस्तों आप लोगो को कभी ना कभी DOPBNK के नाम से कुछ Text मेसेज आये होंगे।
जिसमे आपके कुछ पैसे डेबिट और क्रेडिट होने की जानकारी दी गयी होगी।
लेकिन ज्यादातर लोगो को ये पता नही होता है कि ये मैसेज कौनसे बैंक से आया है।
इसलिये आज की इस पोस्ट में हम इसी के बारे में जानेगे की DOPBNK क्या है और DOPBNK का फुल फॉर्म क्या होता है।
इसके साथ साथ हम यह भी जानेंगे कि डीओपी बैंक क्या है।
तो ये सब जानने के लीये पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ियेगा।
DOPBNK क्या होता है?
- दोस्तों DOPBNK का पूरा नाम “Department Of Post Bank” होता है और हिंदी में इसे “पोस्ट बैंक का विभाग” कहते है।
- अगर आपको कभी DOPBNK की तरफ से मैसेज आता है और आपके खाते से कुछ पैसे डेबिट या क्रेडिट होने की जानकारी दी होती है तो आपको बिल्कुल भी चिंता करने की जरूरत नही है।
- क्योंकि यह मैसेज आपको पोस्ट बैंक के विभाग की तरफ से आता है।
- और ये मैसेज भारत सरकार के संचार मंत्रालय की तरफ से भेजा जाने वाला मैसेज होता है।
- ईसका मतलब यह है कि आपका पोस्ट बैंक में एकाउंट है और आपने उसकी कोई न कोई सर्विस ले रखी है इसलिए आपको भारत सरकार के द्वारा ये मैसेज प्राप्त हो रहे है।
FAQ
नीचे आपको ज्यादातर लोगो के द्वारा पूछें गये सवाल और उसके जवाब दीये गये है।
डीओपी बैंक क्या है?
यह डांक बैंक के विभाग की एक संदेश प्रणाली है, डाकघर के ग्राहकों को उनके मोबाइल नंबर पर DOPBNK की तरफ से मैसेज भेजे जाते है और ये संदेश उन्हें पोस्ट बैंक खाते में किये गये लेन देन की पुष्टिकरण के संदेश होते है।
DOPBNK का फुल फॉर्म क्या होता है?
DOPBNK का फुल फॉर्म “Department Of Post Bank” होता है।
Video Tutorial
अंतिम शब्द
तो दोस्तों आशा करता हु की हमारा ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा अगर ऐसा है तो हमे कमेंट करके जरूर बताइयेगा और इस पोस्ट को अपने Whatsapp में और भी लोगो के साथ शेयर कीजियेगा।
हमारे ब्लॉग में आपको ऐसे ही अच्छी – अच्छी पोस्ट मिलती रहेगी तो नोटिफिकेशन बेल Allow कर दीजियेगा ताकी जब भी कोई नई पोस्ट आये उसकी जानकारी आपको सबसे पहले मिल जाये।
ये भी पढ़े
2 thoughts on “DOPBNK क्या है और इसका फुल फॉर्म क्या होता है?”