दोस्तों अगर आप लोग पहले से स्टॉक मार्केट में इन्वेस्टमेंट करते हो।
या फिर इन्वेस्टमेंट करने की सोच रहे हो तो आप लोगो ने कभी ना कभी EPS का नाम जरूर सुना होगा।
लेकिन ज्यादातर लोगो को पता नही होता है कि EPS का मतलब क्या होता है।
इसलिये आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि Earning Per Share क्या है और EPS का फुल फॉर्म क्या होता है।
तो ये सब जानने के लीये पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ियेगा।
EPS क्या होता है?
- दोस्तों EPS का पूरा नाम “Earning Per Share” होता है।
- यह एक प्रकार का फाइनेंसियल रेश्यो होता है जो कि किसी कंपनी के एक शेयर के पीछे की Earning को बताता है।
- आसान भाषा मे समझे तो अगर किसी कंपनी का एक शेयर आपके पास है तो उस एक शेयर के ऊपर आप पूरे साल में कितना पैसा कमा सकते है या फिर वो कंपनी एक शेयर के पीछे कितना प्रॉफिट कमाती है यह हमें EPS देख कर पता चल जाता है।
- अगर किसी कंपनी के एक शेयर की क़ीमत 100 रुपये है और उसका EPS 15 है तो हम यह कह सकते है कि यह कंपनी अपने एक शेयर के पीछे 15 रुपये का प्रॉफिट हर साल कमाती है।
EPS Meaning In Hindi
EPS | Meaning |
E | Earning |
P | Per |
S | Share |
FAQ
नीचे आपको EPS के बारे में ज्यादातर लोगो के द्वारा पूछे गये सवाल और उसके जवाब दीये गये है।
EPS कैसे पता करें?
अगर आप किसी शेयर का EPS पता करना चाहते है तो इसके लीये आप गूगल में जाकर EPS और उस कंपनी का नाम सर्च करें। ऐसा करने से आपको उस कंपनी का EPS पता चल जायेगा।
Earning Per Share Formula
EPS = (Net Income − Preferred Dividends) / End-of-Period Common Shares Outstanding
EPS का मतलब क्या है?
EPS का मतलब “Earning Per Share” होता है और हिंदी में इसे “प्रति शेयर कमाई” कहते है।
EPS का फुल फॉर्म क्या होता है?
EPS का फुल फॉर्म “Earning Per Share” होता है।
Video Tutorial
अंतिम शब्द
तो दोस्तों आशा करता हु की हमारा ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा अगर ऐसा है तो हमे कमेंट करके जरूर बताइयेगा और इस पोस्ट को अपने Whatsapp में और भी लोगो के साथ शेयर कीजियेगा।
हमारे ब्लॉग में आपको ऐसे ही अच्छी – अच्छी पोस्ट मिलती रहेगी तो नोटिफिकेशन बेल Allow कर दीजियेगा ताकी जब भी कोई नई पोस्ट आये उसकी जानकारी आपको सबसे पहले मिल जाये।
ये भी पढ़ें
म्यूच्यूअल फण्ड कंपनी पैसा कैसे कमाती है?
शेयर बाजार में FPO क्या होता है?
3 thoughts on “EPS का मतलब क्या होता है? (Earning Per Share)”