दोस्तों पूरी दुनिया मे जितने भी लोग Internet का इस्तेमाल करते है, उसमे से 90% लोग कोई भी चीज़ सर्च करने के लीये गूगल में जाते है।
अब आपको पता ही होगा कि पूरी दुनिया मे अलग अलग देश और अलग अलग राज्यों के हिसाब से अलग अलग भाषा होती है।
तो इसलिये उन्हें अगर जवाब उनकी ही मातृभाषा में मिल जाये तो इससे बढ़िया कोई चीज़ नहीं होगी।
तो अपने सर्च किये गये टॉपिक का जवाब अपनी भाषा मे जानने के लीये आपको गूगल में भाषा बदलनी होती है।
इसलिये आज की इस पोस्ट में हम जानेगे की Google सर्च में Language कैसे Change करें।
और इसके साथ यह भी जानेगे की गूगल की भाषा कैसे बदले।
तो ये सब जानने के लीये पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ियेगा।
Google Search में Language कैसे Change करें?
दोस्तों Google सर्च में अपनी भाषा को बदलने के लीये आपको गूगल की App में जाकर कुछ सेटिंग करने होते है।
नीचे आपको Step by Step बताया गया है कि गूगल की भाषा कैसे बदले।
Total Time: 2 minutes
Google App को ओपन करे और Profile में Click करें।
इसके लीये आपको सबसे पहले अपने मोबाइल में Google के App को ओपन करना है और उसमे Profile वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Settings पर क्लिक करें।
उसके बाद आपको सेटिंग्स वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Language and region पर क्लिक करें।
इतना करने के बाद आपको नीचे की तरफ स्क्रॉल डाउन करना है और वहाँ आपको Language and region का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करना है।
Search Language पर क्लिक करें।
फिर आपको Search Language का ऑप्शन दिखाई देगा उसमें क्लिक करना है।
अपनी Language को सिलेक्ट करें।
उसके बाद आपको अपनी Language को सिलेक्ट कर लेना है।
इतना करने के बाद गूगल सर्च इंजन में आपकी भाषा बदल जायेगी।
ठीक इसी तरह से आप गूगल के अन्य App जैसे कि Chrome और गूगल मैप में भी भाषा को बदल सकते है।
FAQ
Google की भाषा कैसे बदले?
Google की भाषा को बदलने के लीये आपको गूगल में सेटिंग्स में जाकर Language में जाना है और अपनी भाषा को Choose कर लेना है।
Video Tutorial
अंतिम शब्द
तो दोस्तों आशा करता हु की हमारा ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा अगर ऐसा है तो हमे कमेंट करके जरूर बताइयेगा और इस पोस्ट को अपने Whatsapp में और भी लोगो के साथ शेयर कीजियेगा।
हमारे ब्लॉग में आपको ऐसे ही अच्छी – अच्छी पोस्ट मिलती रहेगी तो नोटिफिकेशन बेल Allow कर दीजियेगा ताकी जब भी कोई नई पोस्ट आये उसकी जानकारी आपको सबसे पहले मिल जाये।
ये भी पढ़ें
2 thoughts on “Google Search में Language कैसे Change करें?”