दोस्तों अगर आप लोग अपने मोबाइल फ़ोन में इंटरनेट का इस्तेमाल करते है।
तो आपने उसमे अकसर इंटरनेट की स्पीड जरूर देखी होगी, जो कि KBPS और MBPS में होती है।
लेकिन ज्यादातर लोग ये नही जानते है कि KBPS, MBPS, GBPS और TBPS क्या होता है।
इसलिये आज की इस पोस्ट में हम इन्हीं के बारे में जानेंगे तो पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ियेगा।
KBPS क्या है?
- KBPS का पूरा नाम “Kilobits Per Second” होता है।
- आसान भाषा मे समझे तो 1 KBPS के 1000 बिट्स प्रति सेकंड होता है।
- यह एक छोटे स्तर की इंटरनेट के गति की स्पीड होती है। जो कि KBPS में चलती है।
MBPS क्या है?
- MBPS का पूरा नाम “Megabits Per Second” होता है।
- यह KBPS के मुकाबले फ़ास्ट इंटरनेट स्पीड देता है।
- 1 MBPS में 1000 KBPS प्रति सेकंड होता है।
GBPS क्या है?
- GBPS का पूरा नाम “Gigabits Per Second” होता है।
- इसकी इंटरनेट की स्पीड MBPS के मुकाबले ज्यादा होती है।
- 1 GBPS का मतलब 1000 MBPS प्रति सेकंड की स्पीड होता है।
- ईसका उपयोग सबसे ज्यादा उच्च गति की इंटरनेट स्पीड के लीये किया जाता है।
TBPS क्या है?
- TBPS का पूरा नाम “Terabits Per Second” होता है।
- इंटरनेट की दुनिया मे terabits यानी कि TBPS की इंटरनेट स्पीड सबसे ज्यादा होती है।
- 1 TBPS में 1000 GBPS प्रति सेकंड की स्पीड होती है।
- इंटरनेट का ज्यादातर इस्तेमाल करने वाली बड़ी बड़ी कंपनी इस तरह की इंटरनेट स्पीड का इस्तेमाल करते है
FAQ
नीचे आपको ज्यादातर लोगो के द्वारा पूछें गये सवाल और उसके जवाब दीये गये है।
KBPS का फुल फॉर्म क्या होता है?
KBPS का फुल फॉर्म “Kilobits Per Second” होता है।
MBPS का फुल फॉर्म क्या है?
MBPS का फुल फॉर्म “Megabits Per Second” होता है।
GBPS का फुल फॉर्म क्या होता है?
GBPS का फुल फॉर्म “Gigabits Per Second” होता है।
TBPS का फुल फॉर्म क्या है?
TBPS का फुल फॉर्म “Terabits Per Second” होता है।
Video Tutorial
अंतिम शब्द
तो दोस्तों आशा करता हु की हमारा ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा अगर ऐसा है तो हमे कमेंट करके जरूर बताइयेगा और इस पोस्ट को अपने Whatsapp में और भी लोगो के साथ शेयर कीजियेगा।
हमारे ब्लॉग में आपको ऐसे ही अच्छी – अच्छी पोस्ट मिलती रहेगी तो नोटिफिकेशन बेल Allow कर दीजियेगा ताकी जब भी कोई नई पोस्ट आये उसकी जानकारी आपको सबसे पहले मिल जाये।
ये भी पढ़ें
1 thought on “KBPS, MBPS, GBPS और TBPS क्या होता है?”