दोस्तों आप सब लोगो ने KTM बाइक के बारे में जरूर सुना होगा।
और आप लोगो को पता ही होगा कि KTM के बाइक अपनी शानदार डिज़ाइन और जबरदस्त स्पीड के लीये जाने जाते है।
और यही वजह है कि हमारे भारत देश के युवा KTM बाइक को पसंद करते है।
लेकिन कई बार किसी न किसी के मन मे ये सवाल जरूर आया होगा कि KTM का मालिक कौन है।
इसलिये आज की इस पोस्ट में हम यही जानेंगे कि KTM किस देश की कंपनी है और KTM का फुल फॉर्म क्या होता है।
तो ये सब जानने के लीये पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ियेगा।
KTM किस देश की कंपनी है?
- दोस्तों KTM बाइक को लोग रेसिंग बाइक के तौर पर जानते है और भारत मे अधिकतर युवानो की बाइक में पहली पसंद KTM ही है।
- KTM कंपनी अपनी बाइक को उसके शानदार लुक और अलग अलग डिज़ाइन के साथ मार्केट में लॉन्च करती रहती है।
- आप लोगो को में बतादूँ की KTM एक ऑस्ट्रीया देश की मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी है।
- लेकिन इसका स्वामित्य पियर मोबिलिटी एजी और भारतीय कंपनी बजाज ऑटो के पास है।
- KTM बाइक का मुख्यालय मेटिघोफेन अपर ऑस्ट्रिया में स्थित है।
KTM Meaning
KTM | Meaning |
K | Kraftfahrzeuge |
T | Trunkenpolz |
M | Mattighofen |
FAQ
नीचे आपको KTM बाइक के बारे में ज्यादातर लोगो के द्वारा पूछे गये सवाल और उसके जवाब दीये गये है।
KTM कंपनी का मालिक कौन है?
KTM कंपनी के वर्तमान मालिक पियर मोबिलिटी और बजाज ऑटो है।
KTM की सबसे सस्ती बाइक कौनसी है?
KTM कंपनी की सबसे सस्ती बाइक KTM 125Duke है, जिसकी कीमत 1.60 लाख रुपये है।
KTM बाइक एवरेज कितना देती है?
KTM की सबसे ज्यादा एवरेज देने वाली बाइक KTM 390Duke है, जो कि 46 किलोमीटर प्रति लीटर की एवरेज देती है।
KTM कंपनी कौनसे प्रोडक्ट बनाती है?
KTM कंपनी मोटरसाइकिल और स्पोर्टस कार बनाने वाली कंपनी है।
KTM कंपनी की स्थापना कब हुई थी?
KTM कंपनी की स्थापना सन 1992 में हुई थी। लेकिन इस कंपनी की शुरुआत 1934 में हो गयी थी।
KTM का फुल फॉर्म क्या है?
KTM का फुल फॉर्म “Kraftfahrzeuge Trunkenpolz Mattighofen” है और हिंदी में इसे क्राफ्टफेहरज़ियोज़ ट्रंकेनपोल्ज मैटिगोफेन कहते है।
Video Tutorial
अंतिम शब्द
तो दोस्तों आशा करता हु की हमारा ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा अगर ऐसा है तो हमे कमेंट करके जरूर बताइयेगा और इस पोस्ट को अपने Whatsapp में और भी लोगो के साथ शेयर कीजियेगा।
हमारे ब्लॉग में आपको ऐसे ही अच्छी – अच्छी पोस्ट मिलती रहेगी तो नोटिफिकेशन बेल Allow कर दीजियेगा ताकी जब भी कोई नई पोस्ट आये उसकी जानकारी आपको सबसे पहले मिल जाये।
ये भी पढ़ें
3 thoughts on “KTM किस देश की कंपनी है?”