लबसना क्या होता है? | LBSNAA का फुल फॉर्म क्या है?

5/5 - (1 vote)

दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम जानेगे की लबसना (LBSNAA) क्या होता है और LBSNAA का फुल फॉर्म क्या है।

इसके साथ साथ हम यह भी जानेगे की LBSNAA कहाँ पर स्थित है और LBSNAA में क्या होता है।

तो ये सब जानने के लीये पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ियेगा।

(LBSNAA) लबसना क्या होता है?

Lbsnaa kya hota hai
  • दोस्तों LBSNAA का पूरा नाम “Lal Bahadur Shastri National Administration Academy” होता है।
  • और हिंदी में लबसना को “लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी” कहते है।
  • LBSNAA एक रिसर्च एंड ट्रेनिंग इंस्टीटूट है जो कि भारत के उत्तराखंड राज्य के मसूरी में स्थित है।
  • LBSNAA में UPSC की परीक्षा पास करने वाले विद्यार्थी को IAS और IPS की ट्रेनिंग दी जाती है।

LBSNAA Meaning In Hindi

LBSNAAMeaning
LLal (लाल)
BBahadur (बहादुर)
SShastri (शास्त्री)
NNational (राष्ट्रीय)
AAdministration (प्रशासनिक)
AAcademy (अकादमी)
ऊपर आपको टेबल के द्वारा बताया गया है कि LBSNAA का मतलब क्या होता है।

FAQ

नीचे आपको LBSNAA के बारे मर ज्यादातर लोगो के द्वारा पूछे गये सवाल और उसके जवाब दीये गये है।

LBSNAA का मोटो क्या है?

LBSNAA का मोटो “शील परम भूषणम” है जिसे अंग्रेज़ी में “Character is the highest virtue” कहते है और हिंदी में इसे “चरित्र सबसे बड़ा गुण” भी कहते है।

LBSNAA की स्थापना कब हुई थी?

लबसना (LBSNAA) यानी कि लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनअकादमी की स्थापना 1958 को हुई थी।

लबसना में क्या होता है?

लबसना (LBSNAA) में UPSC की परीक्षा पास कीये हुये विद्यार्थी को IAS और IPS की ट्रेनिंग दी जाती है।

लबसना कहाँ पर स्थित है?

लबसना भारत के उत्तराखंड राज्य के मसूरी में स्थित है।

LBSNAA का फुल फॉर्म क्या होता है?

LBSNAA का फुल फॉर्म “Lal Bahadur Shastri National Administration Academy” होता है।

LBSNAA को हिंदी में क्या कहते है?

LBSNAA को हिंदी में “लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी” कहते है।

Video Tutorial

ऊपर आपको वीडियो के माध्यम से बताया गया है कि LBSNAA क्या होता है।

अंतिम शब्द

तो दोस्तों आशा करता हु की हमारा ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा अगर ऐसा है तो हमे कमेंट करके जरूर बताइयेगा और इस पोस्ट को अपने Whatsapp में और भी लोगो के साथ शेयर कीजियेगा।

हमारे ब्लॉग में आपको ऐसे ही अच्छी – अच्छी पोस्ट मिलती रहेगी तो नोटिफिकेशन बेल Allow कर दीजियेगा ताकी जब भी कोई नई पोस्ट आये उसकी जानकारी आपको सबसे पहले मिल जाये।

ये भी पढ़ें

DIN नंबर क्या होता है?

Credit Card बंद कैसे करें?

सीमेंट का बिज़नेस कैसे करें?

फैमिली बिज़नेस क्या होता है?

Sharing Is Caring:

1 thought on “लबसना क्या होता है? | LBSNAA का फुल फॉर्म क्या है?”

Leave a Comment