दोस्तों आज कि इस पोस्ट में हम एक बैंकिंग शब्द Loan Write Off के बारे में बात करेंगे।
हम जानेगे की Loan Write Off क्या होता है।
तो ये सब जानने के लिये पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ियेगा।
Loan Write off किसे कहते है?
- दोस्तों किसी भी व्यक्ति, संस्था या बैंक से कर्ज लीये गये पैसों को लोन कहा जाता है।
- लेकीन अगर Loan Write Off की बात करे तो यह RBI के द्वारा निकाला गया एक नियम है।
- बैंक के द्वारा इसे खराब ऋण या NPA के मामले में लागू किया जाता है।
- Loan Write Off का इस्तेमाल बैंक अपनी बैलेंस शीट को क्लीन करने के लिये करता है।
- अगर कोई भी लोन लेने वाला व्यक्ति या संस्था अपने लोन की EMI लगातार 3 महीने तक नही भरता है तो बैंक के द्वारा उस लोन को NPA यानी को Non Performing Asset मान लिया जाता है।
- लेकिन अगर NPA में जाने के बाद भी लोन की रकम की वसूली नही होती है तो उस लोन को डूबा हुआ मानकर Loan Write Off कर दिया जाता है।
- आसान भाषा मे समझे तो बैंक के द्वारा लोन को निकलवाने के पूरे लीगल तरीके होते है जिसका वो इस्तेमाल करता है लेकिन अगर फिर भी पूरा लोन रिकवर नही हो पाता तो उसे Loan Wirte Off कर दिया जाता है।
FAQ
नीचे आपको ज्यादातर लोगो के द्वारा पुछे गये सवाल और उसके जवाब दीये गये है।
Loan Waiver Off क्या होता है?
Loan Waiver Off का मतलब कर्जमाफी होता है, यह तब लागू किया जाता है जब कर्ज लेने वाला व्यक्ति किसी भी हालत में लोन चुकाने में असमर्थ होता है। ऐसी परिस्थिति में उसका लोन माफ कर दिया जाता है जिसे लोन वेवर यानी कि कर्जमाफी कहते है।
Video Tutorial
अंतिम शब्द
तो दोस्तों आशा करता हु की हमारा ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा अगर ऐसा है तो हमे कमेंट करके जरूर बताइयेगा और इस पोस्ट को अपने Whatsapp में और भी लोगो के साथ शेयर कीजियेगा।
हमारे ब्लॉग में आपको ऐसे ही अच्छी – अच्छी पोस्ट मिलती रहेगी तो नोटिफिकेशन बेल Allow कर दीजियेगा ताकी जब भी कोई नई पोस्ट आये उसकी जानकारी आपको सबसे पहले मिल जाये।
ये भी पढ़ें
Google सर्च में Language Change कैसे करें?
दक्षिण भारत की गंगा किसे कहते है?
3 thoughts on “Loan Write Off Kya Hota Hai?”