LOR Kya Hota Hai | Letter Of Recommendation

5/5 - (2 votes)

दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम Letter Of Recommendation के बारे में जानकारी लेंगे।

और जानेगे की LOR क्या होता है और LOR का फुल फॉर्म क्या होता है।

इसके साथ साथ हम यह भी जानेगे की LOR कैसे लिखते है और LOR कौन लिखता है।

तो ये सब जानने के लीये पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ियेगा।

LOR क्या होता है?

Lor kya hota hai
  • LOR का पूरा नाम “Letter Of Recommendation” होता है।
  • और हिंदी में इसे “सिफारिश पत्र” कहते है।
  • LOR की ज्यादातर जरूरत उन स्टूडेंट को पड़ती है जो विदेश में जाकर पढ़ना चाहते है।
  • स्टूडेंट को विदेश की यूनिवर्सिटी में अच्छे से एडमिशन मिल सके इसलिये प्रोफेसर आपके लीये Letter Of Recommendation लिख कर देते है।
  • LOR की मदद से स्टूडेंट को विदेश में एडमिशन मिलने में आसानी होती है।
  • ईसके अलावा अगर किसी अन्य काम के लीये भी आपको किसी व्यक्ति की सिफारिश की जरूरत पड़ती है तो आप उसके लिये भी किसी व्यक्ति से सिफारिश पत्र लिखवा सकते है।

LOR Meaning

LORMeaning
LLetter
OOf
RRecommendation
ऊपर आपको टेबल के द्वारा बताया गया है कि LOR का मतलब क्या होता है।

FAQ

नोचे आपको Letter of recommendation के बारे में ज्यादातर लोगो के द्वारा पूछें गये सवाल और उसके जवाब दीये गये है।

LOR कैसे लिखते है?

LOR को सिफारिश पत्र के नाम से जाना जाता है यानी अगर आपको किसी चीज़ को करने के लीये सिफारिश की जरूरत पड़ती है तो आप उस फील्ड के जानकार व्यक्ति से LOR लिखवा सकते है। इसमे जानकारी होती है कि वो व्यक्ति आपकी सिफारिश कर रहा है और आपको अच्छे से जानता है।

LOR कौन लिखता है?

LOR वो व्यक्ति लिखता है जिसके पास आप सिफारिश कराने के लीये जाते हो।

LOR का फुल फॉर्म क्या होता है?

LOR का फुल फॉर्म “Letter Of Recommendation” होता है।

Letter Of Recommendation को हिंदी में क्या कहते है?

Letter Of Recommendation को हिंदी में “सिफारिश पत्र” कहते है।

Video Tutorial

ऊपर आपको वीडियो के माध्यम से बताया गया है कि LOR क्या होता है।

अंतिम शब्द

तो दोस्तों आशा करता हु की हमारा ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा अगर ऐसा है तो हमे कमेंट करके जरूर बताइयेगा और इस पोस्ट को अपने Whatsapp में और भी लोगो के साथ शेयर कीजियेगा।

हमारे ब्लॉग में आपको ऐसे ही अच्छी – अच्छी पोस्ट मिलती रहेगी तो नोटिफिकेशन बेल Allow कर दीजियेगा ताकी जब भी कोई नई पोस्ट आये उसकी जानकारी आपको सबसे पहले मिल जाये।

ये भी पढ़ें

क्रेडिट कार्ड बंद कैसे करें?

सीमेंट का बिज़नेस कैसे करें?

Google Bard क्या है?

पुराने सिक्के कहाँ बेचे?

Sharing Is Caring:

1 thought on “LOR Kya Hota Hai | Letter Of Recommendation”

Leave a Comment