दोस्तों हमारे देश मे ज्यादातर स्टूडेंट का सपना होता हैं की वो भी टीचर या प्रोफेसर बने और किसी स्कूल या कॉलेज में बच्चो को पढ़ाये।
टीचर बनने वाले व्यक्ति पहले B.Ed का कोर्स करते है जिसे Bachelor of Education कहा जाता है।
लेकिन इसके बाद अगर आप लोग इसमे मास्टर की डिग्री लेना चाहते है तो आपको M.Ed का कोर्स करना होगा।
तो ये M. Ed कोर्स क्या है और कैसे कर सकते है इसी के बारे में आज की इस पोस्ट मर हम बात करेंगे तो पोस्ट को पूरा जरुर पढियेगा।
आगे हम ये भी जानेंगे कि M.Ed कोर्स कैसे करे और इसकी फीस कितनी होती है।
लेकिन सबसे पहले ये जान लेते है कि M. ED क्या है।
M.Ed Course Kya Hai
दोस्तों नीचे आपको अच्छे से बताया गया हैं की Master of Education क्या है?
- दोस्तों ये दो साल का पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स होता है।
- ये कोर्स B.Ed डिग्री करने वाले व्यक्ति कर सकते है।
- ये कोर्स शिक्षकों के लिए होता है, जो उनके शिक्षण कौशल को बेहतर बनाने में मदद करता है।
- अगर आप लोग प्रोफेसर बनना चाहते है तो आप लोग इस कोर्स को कर सकते है।
M.Ed Ka Full Form Kya Hai
दोस्तों M.ED कोर्स का फुल फ़ॉर्म Master of Education होता है।
M.Ed Course Me Admission Kaise Hota Hai
- M.ED में एडमिशन लेने के लिए सबसे पहले आपको B.Ed करना अनिवार्य है, B.Ed यानी कि Bachelor of education का कोर्स करने के बाद ही आप M. Ed में एडमिशन ले सकते हो।
- भारत देश में M.ED में एडमिशन लेने के लिए कुछ कॉलेज में प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है, तो आप उस कॉलेज में प्रवेश परीक्षा देकर उसमें एडमिशन ले सकते हो।
- कुछ कॉलेज में मेरिट के आधार पर एडमिशन होता है, तो अगर मेरिट में आपका नाम आ गया तो भी आप उस कॉलेज में एडमिशन ले सकते हो।
M.Ed Course Ki Fees Kitni Hoti Hai
हर कॉलेज में इसकी फीस अलग अलग हो सकती है, ईसकी फीस 5000 रुपये से लेकर के 50000 रुपये प्रति वर्ष की हो सकती है।
M.Ed Course करने के बाद क्या करें?
नीचे आपको कुछ ऑप्शन दिए गए है जिसे आप M. Ed करके के बाद कर सकते है।
- PHD कर सकते है।
- स्कूल और कॉलेज में टीचर बन सकते है।
- कोचिंग सेंटर या ट्यूशन में टीचर बन सकते है।
- या फिर कैरियर एडवाइजर बन सकते है।
Video Tutorial M.ed Kya Hai
अंतिम शब्द
तो दोस्तों आशा करता हु की हमारा ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा अगर ऐसा है तो हमे कमेंट करके जरूर बताइयेगा और इस पोस्ट को अपने Whatsapp में और भी लोगो कर साथ शेयर कीजियेगा।
हमारे ब्लॉग में आपको ऐसे ही अच्छी – अच्छी पोस्ट मिलटी रहेगी तो नोटिफिकेशन बेल Allow कर दीजियेगा ताकी जब भी कोई नई पोस्ट आये उसकी जानकारी आपको सबसे पहले मिल जाये।
ये भी पढ़े।
3 thoughts on “M.Ed Kya Hai Aur Kaise Kare | Master of Education Course Details”