दोस्तों अगर आप लोगों ने कभी भी पुराना फ़ोन खरीदने का सोचा होगा।
तो आप लोगो के मन मे ये सवाल जरूर आया होगा कि..
मोबाइल फ़ोन कितना पुराना है ये कैसे पता करें।
तो इसलिये आज की इस पोस्ट में हम इसी के बारे में जानेंगे कि फोन कितना पुराना है इसका पता कैसे लगाये। और ये भी जानेगे की मोबाइल का IMEI नंबर कैसे पता करें।
तो ये सब जानने के लीये पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ियेगा।
मोबाइल कितना पुराना है ये कैसे पता करें?
- दोस्तों मोबाइल फ़ोन कितना पुराना है इसको जानने का सबसे आसान तरीका है मोबाइल का बिल देख के क्योंकि मोबाइल के बिल में तारीख लिखी होती है कि कब आपने फ़ोन खरीदा था।
- उसके बाद दूसरा तरीका है मोबाइल के सीरियल नंबर से आप पता कर सकते हो कि मोबाइल कब बना था।
- अगर आपके मोबाइल के सीरियल नंबर पर last digit 1 है तो आपको समझना है कि मोबाइल फोन 2011 या फिर 2021 में बना है। और अगर last digit 0 है तो फ़ोन 2010 या फिर 2020 में बना होगा।
- उसके बाद तीसरा तरीका है फ़ोन के IMEI नंबर से जानने का की फोन कितना पुराना है। इसके लीये आपको अपने फ़ोन का IMEI नंबर जानना है और फिर आपको अपनी मोबाइल कंपनी की वेबसाइट में जाकर चेक करना है।
मोबाइल का IMEI नंबर कैसे पता करें?
- IMEI नंबर पता लगाने के लिये आप अपने फोन के सेटिंग में जाये और फिर about phone में जाकर IMEI नंबर देख सकते हो।
- या फिर आप अपने फ़ोन से *#06# डायल करके भी मोबाइल का IMEI नंबर पता लगा सकते हो।
Video Tutorial
अंतिम शब्द
तो दोस्तों आशा करता हु की हमारा ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा अगर ऐसा है तो हमे कमेंट करके जरूर बताइयेगा और इस पोस्ट को अपने Whatsapp में और भी लोगो के साथ शेयर कीजियेगा।
हमारे ब्लॉग में आपको ऐसे ही अच्छी – अच्छी पोस्ट मिलती रहेगी तो नोटिफिकेशन बेल Allow कर दीजियेगा ताकी जब भी कोई नई पोस्ट आये उसकी जानकारी आपको सबसे पहले मिल जाये।
ये भी पढ़ें
iphone असली है या नकली कैसे पता करें?
Mobile ni