दोस्तों अगर आप लोगो के पास स्मार्टफोन है, तो आप लोगो को OTG Cable के बारे में जरूर पता होगा।
लेकिन फिर भी ज्यादातर लोग ऐसे है जिन्हें OTG क्या है इसके बारे में जानकारी नही होती है।
इसलिये आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि OTG केबल क्या होता है और OTG को मोबाइल से कैसे कनेक्ट करें।
इसके साथ साथ हम यह भी जानेंगे कि OTG का फुल फॉर्म क्या होता है।
तो ये सब जानने के लीये पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ियेगा।
OTG क्या है?
- दोस्तों OTG का पूरा नाम On The Go होता है।
- OTG एक प्रकार का मोबाइल से कनेक्ट करने वाला एक फंक्शन होता है।
- अगर आपके पास किसी भी कंपनी का स्मार्टफोन है तो आपको उसमे OTG की सुविधा मिलती है।
- OTG को सामान्य भाषा मे USB OTG फंक्शन कहाँ जाता है।
- आआमतौर पर बात करे तो इसके इस्तेमाल से आप किसी भी अन्य डिवाइस को अपने स्मार्टफोन के साथ कनेक्ट कर सकते हो।
OTG केबल क्या होता है?
- अगर आपके पास कोई स्मार्टफोन है तो उसे किसी दूसरे डिवाइस के साथ जोड़ने के लीये आपको OTG CABLE का इस्तेमाल करना होता है।
- यह एक प्रकार का केबल होता है जिसमे एक तरफ आपके फ़ोन का कनेक्टर होता है और दूसरी तरफ USB A टाइप का कनेक्टर होता है।
- इसके अलावा अगर आप अपने स्मार्टफोन को कंप्यूटर के साथ जोड़ना चाहते हो तो उसके लिए भी आप OTG CABLE का इस्तेमाल कर सकते है।
- OTG केबल के द्वारा आप एक डिवाइस के डेटा को किसी दूसरे डिवाइस में ट्रांसफर कर सकते है।
OTG केबल को मोबाइल से कनेक्ट कैसे करें?
- OTG केबल को मोबाइल से कनेक्ट करने के लिये आपको सबसे पहले एक OTG केबल लेना है।
- उसके बाद आपको उस केबल का छोटा वाला पिन अपने मोबाइल फ़ोन के चार्जिंग वाले स्लॉट में डालना है।
- और उसके बाद OTG केबल का बड़ा वाला पिन आपको उस डिवाइस में लगाना है जिसके साथ आप मोबाइल फोन को कनेक्ट करना चाहते है।
- ऐसा करने से आपका मोबाइल OTG केबल के साथ कनेक्ट हो जायेगा।
FAQ
नीचे आपको OTG केबल के बारे में ज्यादातर लोगो के द्वारा पूछें गये सवाल और उसके जवाब दीये गये है।
OTG का फुल फॉर्म क्या होता है?
OTG का फुल फॉर्म On The Go होता है।
OTG केबल की क़ीमत कितनी होती है?
आमतौर पर OTG केबल की क़ीमत 100 रुपये से लेकर के 300 रुपये के बीच मे होती है।
OTG केबल कैसे और कहाँ से ख़रीदे?
OTG केबल आप किसी मोबाइल शॉप में जाकर या फिर ऑनलाइन किसी वेबसाइट के द्वारा खरीद सकते है।
Video Tutorial
अंतिम शब्द
तो दोस्तों आशा करता हु की हमारा ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा अगर ऐसा है तो हमे कमेंट करके जरूर बताइयेगा और इस पोस्ट को अपने Whatsapp में और भी लोगो के साथ शेयर कीजियेगा।
हमारे ब्लॉग में आपको ऐसे ही अच्छी – अच्छी पोस्ट मिलती रहेगी तो नोटिफिकेशन बेल Allow कर दीजियेगा ताकी जब भी कोई नई पोस्ट आये उसकी जानकारी आपको सबसे पहले मिल जाये।
ये भी पढ़े
2 thoughts on “OTG क्या है? | OTG Cable की पूरी जानकारी”