Range Rover कहाँ की कंपनी है?

5/5 - (2 votes)

दोस्तों आप सब लोगो को पता होगा कि Range Rover दुनिया की सबसे लक्जरी कारो में से एक है।

हमारे भारत देश मे भी बहुत सारे लोग Range Rover कार के शोखिन है।

लेकिन फिर भी ज्यादातर लोगो को यह पता नही है कि Range Rover कहाँ की कंपनी है।

इलसिये आज की इस पोस्ट में हम यही जानेगे की Range Rover का मालिक कौन है और Range Rover कार कौनसी कंपनी बनाती है।

तो ये सब जानने के लीये पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ियेगा।

Range Rover कहाँ की कंपनी है?

Range rover kaha ki company hai
  • Range Rover कार दुनिया की मशहूर कार कंपनी है जिसे ज्यादातर बड़े बिज़नेसमेन और फिल्मी सितारे खरीदते है।
  • Range Rover इंग्लैंड देश की फॉर व्हील निर्माता कंपनी है।
  • रेंज रोवर की शुरुआत 1978 में हुई थी और इस कंपनी को ब्रिटिश लेलैंड कंपनी के द्वारा स्थापित किया गया था जो कि इंग्लैंड देश की एक ऑटोमोबाइल कंपनी है।
  • रेंज रोवर कार का मुख्यालय फ़ार्नेबोरो इंग्लैंड में स्थित है।

FAQ

नीचे आपको रेंज रोवर के बारे में ज्यादातर लोगो के द्वारा पूछें गये सवाल और उसके जवाब दीये गये है।

Range Rover का मालिक कौन है?

वर्तमान समय मे Range Rover कंपनी के मालिक Jaguar Land Rover और Tata Motors है।

Range Rover Car कौनसी कंपनी बनाती है?

Range Rover कार को Jaguar Land Rover कंपनी बनाती है।

Video Tutorial

ऊपर आपको वीडियो के माध्यम से बताया गया है कि रेंज रोवर कहाँ की कंपनी है।

अंतिम शब्द

तो दोस्तों आशा करता हु की हमारा ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा अगर ऐसा है तो हमे कमेंट करके जरूर बताइयेगा और इस पोस्ट को अपने Whatsapp में और भी लोगो के साथ शेयर कीजियेगा।

हमारे ब्लॉग में आपको ऐसे ही अच्छी – अच्छी पोस्ट मिलती रहेगी तो नोटिफिकेशन बेल Allow कर दीजियेगा ताकी जब भी कोई नई पोस्ट आये उसकी जानकारी आपको सबसे पहले मिल जाये।

ये भी पढ़ें

Samsung कंपनी का मालिक कौन है?

Zip Code क्या होता है?

दक्षिण भारत की गंगा किसे कहते है?

मौसम किसे कहते है?

Sharing Is Caring:

2 thoughts on “Range Rover कहाँ की कंपनी है?”

Leave a Comment