SIP Me Kitna Return Milta Hai?

5/5 - (2 votes)

दोस्तों आप लोगो ने कभी भीबकिसी म्यूच्यूअल फण्ड में अपना पैसा इन्वेस्ट किया है या फिर कोई SIP की है।

या फिर करने की सोच रहे हो तो आपके मन मे ये सवाल जरूर आया होगा कि SIP में कितना Return मिलता है।

इसलिये आज की इस पोस्ट में हम इसी के बारे में जानेगे।

तो पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ियेगा।

SIP में कितना Return मिलता है?

Sip me kitna return milta hai
  • दोस्तों SIP करने पर आपको कितना रिटर्न्स मिलता है ये आपको म्यूच्यूअल फण्ड और उसके परफॉर्मेंस पर निर्भर करता है।
  • अगर आपने किसी Equity म्यूच्यूअल फण्ड में SIP की है और अगर आप उस SIP को लंबे समय तक चलाते हो तो आपको सालाना 10% से लेकर 15 % तक का रिटर्न्स मिलता है।
  • लेकिन ये सिर्फ एक अंदाजन रिटर्न्स होता है जिसमे बदलाव हो सकते है क्योंकि म्यूच्यूअल फण्ड का रिटर्न्स उसकी परफॉर्मेंस के हिसाब से कम और ज्यादा हो सकता है।
  • आपको SIP में अच्छा रिटर्न्स तब मिलता है जब आप इसे ज्यादा समय के लीये इन्वेस्ट करते हो जैसे कि 10 से 20 सालों तक SIP करने पर आपको Equity म्यूच्यूअल फण्ड बढ़िया रिटर्न्स देते है।
  • ईसके साथ साथ मे आपको यह भी बतादु की म्यूच्यूअल फण्ड में किया गया इन्वेस्टमेंट या SIP बाजार जोखिम के अधीन होता है इसलीये आपको अपनी क्षमता और मार्किट की गतिविधियों को जानकर ही इन्वेस्ट करना चाहिये।

FAQ

नीचे आपको SIP के बारे में ज्यादातर लोगो के द्वारा किये गये सवाल और उसके जवाब दीये गये है।

क्या SIP में ब्याज की दर निश्चित होती है?

अगर हम Equity म्यूच्यूअल फण्ड की बात करें तो इसमे SIP में ब्याजदर निश्चित नही होती है क्योंकि इसमें आपका पैसा स्टॉक मार्केट में लगता है और म्यूच्यूअल फण्ड की परफॉर्मेंस के हिसाब से आपको इसमे कम और ज्यादा रिटर्न्स मिलता है।

1 साल में SIP में कितना रिटर्न्स मिलता है?

दोस्तों अगर आप किसी Equity म्यूच्यूअल फण्ड में सिर्फ एक साल के लीये निवेश करते हो तो इसमे कोई गारंटी नही होती कि आपको इतना रिटर्न्स मिलेगा ही क्योंकि रिटर्न्स मार्केट के हिसाब से ऊपर या नीचे हो सकता है और ये भी हो सकता है कि 1 साल में आपको इसमे नेगेटिव रिटर्न्स भी दिखाई दे। लेकिन अगर आप लंबी अवधि के लीये निवेश करते हो और SIP करते हो तो आपको इसमे 10% से लेकर 15% तक के रिटर्न्स मिल सकते है।

SIP का फुल फॉर्म क्या होता है?

SIP का फुल फॉर्म “Systematic Investment Plan” होता है।

क्या Mutual Fund में Invest करना सही है?

म्यूच्यूअल फण्ड में किया गया इन्वेस्टमेंट बाजार जोखिम के अधीन होता है इसलिये आपको इसमे अपनी परिश्थिति देख कर और रिस्क और रिटर्न्स को अच्छे से समझ कर ही निवेश करना चाहिए।

Video Tutorial

ऊपर आपको वीडियो के माध्यम से बताया गया है कि SIP में कितना रिटर्न्स मिलता है?

अंतिम शब्द

तो दोस्तों आशा करता हु की हमारा ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा अगर ऐसा है तो हमे कमेंट करके जरूर बताइयेगा और इस पोस्ट को अपने Whatsapp में और भी लोगो के साथ शेयर कीजियेगा।

हमारे ब्लॉग में आपको ऐसे ही अच्छी – अच्छी पोस्ट मिलती रहेगी तो नोटिफिकेशन बेल Allow कर दीजियेगा ताकी जब भी कोई नई पोस्ट आये उसकी जानकारी आपको सबसे पहले मिल जाये।

ये भी पढ़ें

ट्रेडिंग कितने प्रकार की होती है?

Dividend क्या होता है?

EPS का मतलब क्या होता है?

म्यूच्यूअल फण्ड से पैसा कैसे निकाले?

Sharing Is Caring: