दोस्तों हमारे देश मे बहुत सारे विद्यार्थी है जो UPSC की परीक्षा देते है।
आप लोगो ने अक्सर अख़बारों में या फिर मीडिया में देखा होगा कि जो लोग UPSC, IIT JEE, और NEET की परीक्षा देते है।
उनमें से जो भी विद्यार्थी टॉप करता है, यानी कि सबसे ज्यादा मार्क्स से पास होता है, उनका नाम अखबार में आता है।
और साथ साथ मे उनके नाम के आगे AIR 1, AIR 2, AIR 3 और AIR 4 लीखा हुआ होता है।
तो ये AIR 1 क्या होता है, इसीके बारे में आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे।
इसके साथ साथ हम ये भी जानेगे की AIR का फुल फॉर्म क्या होता है। यानी कि AIR 1 meaning in UPSC
तो आज की इस पोस्ट को पूरा जरुर पढ़ियेगा।
AIR 1 Kya Hota Hai
- दोस्तों हमारे देश मे बहुत सारे लोग सरकारी नौकरी के लिये UPSC, IIT JEE और NEET की परीक्षा देते है।
- उस परीक्षा के रिजल्ट आ जाने के बाद आपने अक्सर अखबार में या मीडिया में देखा होगा कि टॉपर्स के रैंक दिये हुये होते है।
- जिसमें AIR 1, AIR 2, AIR 3 और AIR 4 लिखा हुआ होता है।
- तो ये उनके रैंक होते है।
- AIR 1 का मतलब All india rank 1 होता है।
AIR Full Form
- AIR का फुल फॉर्म “All India Rank” होता है।
- और इससे आप ये पता लगा सकते हो कि पूरे भारत मे सबसे ज्यादा मार्क्स किसे आये है।
- जिसको सबसे ज्यादा मार्क्स मिले होंगे उसके नीचे AIR 1 लिखा होता है।
- यानी कि All India Rank 1 उस व्यक्ति को मिला है जिसकर पूरे भारत मे सबसे ज्यादा नंबर आये है।
AIR 1 Meaning In UPSC
- UPSC की परीक्षा काफी कठिन होती है।
- और उसमें पास होने के लिये विद्यार्थियों को काफी मेहनत करनी पड़ती है।
- और उसमें से अगर कोई व्यक्ति पूरे भारत मे सबसे ज्यादा मार्क्स लाता है तो उसे AIR 1 कहा जाता है।
- यानी कि All India Rank 1 उसको मिलता है जो UPSC की परीक्षा में पूरे भारत मे सबसे ज्यादा मार्क्स लाया होता है।
- ईस प्रकार से जिसके जितने मार्क्स आते है उस हिसाब से उनको ALL India Rank दिया जाता है।
- जैसे कि AIR 1, AIR 2, AIR 3, AIR 4 और AIR 5
FAQ
नीचे आपको ज्यादातर लोगों के द्वारा पूछे गये सवाल और उसके जवाब दिये गये है।
UPSC AIR 1 का मतलब क्या है?
UPSC की एग्जाम में जिस व्यक्ति को पूरे भारत मे सबसे ज्यादा मार्क्स मिले होते है, उसके नाम के आगे AIR 1 लिखा होता है यानी कि All India Rank 1
AIR 2 क्या होता है?
UPSC की एग्जाम में जिस व्यक्ति को पूरे भारत मे दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा मार्क्स मिले होते है, उसके नाम के आगे AIR 2 लिखा होता है यानी कि All India Rank 2, ऐसे ही ये आगे चलता रहता है जैसे कि AIR 3, AIR 4 और AIR 5
Video Tutorial
UPSC Kya Hota Hai
UPSC Me Kitne Post Hote Hai
अंतिम शब्द
तो दोस्तों आशा करता हु की हमारा ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा अगर ऐसा है तो हमे कमेंट करके जरूर बताइयेगा और इस पोस्ट को अपने Whatsapp में और भी लोगो के साथ शेयर कीजियेगा।
हमारे ब्लॉग में आपको ऐसे ही अच्छी – अच्छी पोस्ट मिलती रहेगी तो नोटिफिकेशन बेल Allow कर दीजियेगा ताकी जब भी कोई नई पोस्ट आये उसकी जानकारी आपको सबसे पहले मिल जाये।
ये भी पढ़ें
1 मील में कितने किलोमीटर होते है?
6 thoughts on “AIR 1 क्या होता है | What Is AIR 1 Meaning In UPSC”