Meesho Ke Product Kaise Hote Hain

5/5 - (1 vote)

दोस्तों Meesho एक ऑनलाइन E-commerce एप्लीकेशन है जिसकी मदद से लोग ऑनलाइन शॉपिंग करते है।

तो अगर आप लोग भी Meesho के Product खरीदते हो तो आज की इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ियेगा।

क्योंकि आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि Meesho के प्रोडक्ट कैसे होते है।

Meesho Ke Product Kaise Hote Hain

meesho ke product kaise hote hai
  • दोस्तों मीशो एक एप्लीकेशन है जिसमे आपको तरह तरह के प्रोडक्ट मिलते है।
  • आप अपनी जरूरत के अनुसार उसे खरीद सकते है।
  • दूसरे E-commerce वेबसाइट से सस्ते प्रोडक्ट आपको मीशो पर मिल जाते है।
  • अगर हम बात करे मीशो के प्रोडक्ट की तो मीशो के प्रोडक्ट अच्छे और सस्ते होते है।
  • अगर आप लोग मीशो के प्रोडक्ट को ख़रीदे तो ध्यान रखे कि जो प्रोडक्ट आप खरीद रहे है वो Suplier Meesho Trusted होना चाहिये।
  • और अगर कभी आपको कोई गलत प्रोडक्ट या डिफेक्टिव प्रोडक्ट आ जाता है तो आप उसे 7 दिन के अंदर Return कर सकते है।
  • और आपके पैसे मीशो आपके बैंक एकाउंट में भेज देता है।
  • इसलिये चिंता की कोई बात नही है आप मीशो से प्रोडक्ट Cash on delivery में खरीद सकते है और पसंद ना आने पर उसे Return भी कर सकते है।

FAQ

नीचे आपको ज्यादातर लोगों के द्वारा पूछे गये सवाल और उसके जवाब दीये गये है।

क्या Meesho से शॉपिंग करने सेफ है?

जी हा, मीशो से शॉपिंग करने सेफ और सुरक्षित है क्योंकि इसमें आपको कैश ऑन डिलीवरी के साथ साथ प्रोडक्ट को रिटर्न करने की सुविधा भी मिलती है।

Meesho Product की Quality कैसी होती है?

हर चीज़ की क़्वालिटी अलग अलग होती है और मीशो में हजारों प्रोडक्ट है तो सबकी क्वालिटी कैसी होगी ये बताया नही जा सकता, फिर भी अगर आपको मीशो का कोई प्रोडक्ट पसंद नही आता तो आप उसे रिटर्न् कर सकते है।

क्या Meesho में Product Return कर सकते है?

जी हा, आप मीशो से खरीदे गये किसी भी Product को Return कर सकते है।

क्या Meesho में Cash On Delivery है?

जी हा, Meesho से आप कैश ऑन डिलीवरी में प्रॉडक्ट मंगा सकते है।

Video Tutorial

ऊपर आपको वीडियो के माध्यम से बताया गया है कि Meesho के Product कैसे होते है।

अंतिम शब्द

तो दोस्तों आशा करता हु की हमारा ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा अगर ऐसा है तो हमे कमेंट करके जरूर बताइयेगा और इस पोस्ट को अपने Whatsapp में और भी लोगो के साथ शेयर कीजियेगा।

हमारे ब्लॉग में आपको ऐसे ही अच्छी – अच्छी पोस्ट मिलती रहेगी तो नोटिफिकेशन बेल Allow कर दीजियेगा ताकी जब भी कोई नई पोस्ट आये उसकी जानकारी आपको सबसे पहले मिल जाये।

ये भी पढ़ें

फ्री मोबाइल फ़ोन कैसे मिलता है?

आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिये कौनसे Documents लगते है?

बैंक की शिकायत कैसे करें?

UPSC AIR 1 क्या होता है?

Sharing Is Caring:

2 thoughts on “Meesho Ke Product Kaise Hote Hain”

Leave a Comment