FMCG क्या है | FMCG का फुल फॉर्म क्या होता है।

5/5 - (1 vote)

दोस्तों हम सब लोगों के घर मे कोई न कोई FMCG प्रोडक्ट का इस्तेमाल जरूर किया जाता है।

लेकिन ज्यादातर लोगों को इसके बारे में पता नही होता है की FMCG Product क्या है और FMCG कंपनी क्या होती है।

तो आज के इस पोस्ट में हम यही जानेंगे कि FMCG क्या है और FMCG का फुल फॉर्म क्या होता है।

तो ये सब जानने के लीये पोस्ट को पूरा जरूर पढियेगा।

FMCG का फुल फॉर्म क्या होता है?

  • FMCG का फुल फॉर्म “Fast Moving Consumer Goods” होता है।
  • हिंदी में इसे “तेज़ी से बिकने वाली वस्तु” भी कहते है।

FMCG Meaning

FMCGMeaning
FFast
MMoving
CConsumer
GGoods
दोस्तों ऊपर आपको टेबल के माध्यम से बताया गया है कि FMCG का मतलब क्या होता है।

FMCG क्या है?

Fmcg kya hai
  • दोस्तों FMCG का मतलब ऐसे प्रोडक्ट्स होते है जिनको ग्राहक के द्वारा अधिक मात्रा में खरीदा जाता है।
  • जो प्रोडक्ट हमारे रोजाना जीवन मे इस्तेमाल किये जाते है उन्हें FMCG प्रोडक्ट कहते है।

FMCG Product क्या है?

  • दोस्तों जिन प्रोडक्ट का हमारे दैनिक जीवन मे रोज़ इस्तेमाल किया जाता है वैसे प्रोडक्ट को FMCG प्रोडक्ट कहते है।
  • FMCG प्रोडक्ट हर घर मे इस्तेमाल किये जाते है।
  • FMCG प्रोडक्ट की क़ीमत बहुत कम होती है और इस वजह से ये मार्केट में बहुत ही जल्दी से बिक जाते है।

FMCG PRODUCT कौन कौनसे है?

दोस्तों FMCG के अंदर बहुत सारे प्रोडक्ट्स आते है यहाँ पर आपको जानकारी देंने के लीये हमने कुछ प्रोडक्ट के नाम बताये है।

  • चॉकलेट
  • दूध-दही
  • फल और सब्जियां
  • जूस
  • सॉफ्ट ड्रिंक्स
  • साबुन
  • वाशिंग पाउडर
  • टूथपेस्ट
  • सौंदर्य प्रशाधन

FMCG कंपनी क्या है?

  • जो कंपनी FMCG प्रोडक्ट्स को बनाती है उसे FMCG कंपनी कहते है।

भारत मे कितनी FMCG कंपनीया है?

भारत मे बहुत सारी FMCG कंपनिया मौजूद है यहाँ पर हमने आपको कुछ FMCG कंपनी के नाम बताये है।

  • Hindustan Unilever
  • Parle
  • Britannia
  • Colgate
  • ITC
  • Amul
  • Emami
  • Nestle India

FAQ

नीचे आपको FMCG के बारे में ज्यादातर लोगों के द्वारा पूछे गये सवाल और उसके जवाब दिये गये है।

भारत में सबसे बड़ी FMCG कंपनी कौनसी है?

Hindustan Unilever को भारत की सबसे बड़ी FMCG कंपनी माना जाता है।

Video Tutorial

ऊपर आपको वीडियो के माध्यम से बताया गया है कि FMCG का मतलब क्या होता है।

अंतिम शब्द

आज की पोस्ट में इतना ही आप लोगों के घर मे कौनसा FMCG प्रोडक्ट ज्यादा इस्तेमाल होता है ये मुझे कमेंट करके जरूर बताइयेगा।

तो दोस्तों आशा करता हु की हमारा ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा अगर ऐसा है तो हमे कमेंट करके जरूर बताइयेगा और इस पोस्ट को अपने Whatsapp में और भी लोगो के साथ शेयर कीजियेगा।

हमारे ब्लॉग में आपको ऐसे ही अच्छी – अच्छी पोस्ट मिलती रहेगी तो नोटिफिकेशन बेल Allow कर दीजियेगा ताकी जब भी कोई नई पोस्ट आये उसकी जानकारी आपको सबसे पहले मिल जाये।

ये भी पढ़ें

बैंक में चेक की वैलिडिटी कितने दिन में खत्म हो जाती है?

प्रधान शिक्षक की तैयारी कैसे करें?

पैन कार्ड पर लिखें 10 अंको का मतलब क्या होता है?

क्या शेयर मार्केट में पैसा लगाना चाहिये?

Sharing Is Caring:

2 thoughts on “FMCG क्या है | FMCG का फुल फॉर्म क्या होता है।”

Leave a Comment