दोस्तों डायमंड यानी कि हीरे को लोग अनमोल रत्न भी कहते है, क्योंकि हीरा काफी मंहगा धातु होता है।
ज्यादातर लोगों को ये पता नही होता कि डायमंड क्या है और हीरा किसे कहते है।
तो आज की इस पोस्ट में हम यहीं जानेंगे कि हीरा असली है या नकली ये कैसे पता करें और क्या हीरा जहरीला होता है।
तो ये सब जानने के लीये पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ियेगा।
(Diamond) हीरा क्या है?
- Diamond को हिंदी में हीरा कहते है।
- हीरा एक पारदर्शी रत्न होता है।
- हीरा 100% कार्बन से बना होता है और रासायनिक रूप से शुद्ध कार्बन होता है, इसीलिए इसमे कोई मिलावट नही होती है।
- हीरे में सभी कार्बन परमाणु बहुत ही शक्तिशाली होते है और इसी लीये हीरा बहुत ही मजबूत धातु होता है।
FAQ
नीचे आपको डायमंड के बारे में ज्यादातर लोगों के द्वारा पूछें गये सवाल और उसके जवाब दीये गये है।
हीरा असली है या नकली कैसे पता करें?
असली हीरे की पहचान करने के बहुत सारे तरीक़े है जिसमे से एक तरीका यह है कि असली हीरा पानी मे डालते ही डूब जाता है और नकली हीरा पानी मे नही डूबता है।
हीरा मजबूत क्यों होता है?
हीरा जिससे बनता है वो कार्बन परमाणु बहुत ही शक्तिशाली बंध द्वारा जुड़े होते है इस वजह से हीरा बहुत ही मजबूत होता है।
डायमंड कहाँ बनते है?
वैज्ञानिकों की रिसर्च के अनुसार डायमंड जमीन से तकरीबन 160 किलोमीटर नीचे बहुत ही गर्म माहोल में बनते है। उसके बाद ज्वालामुखी गतिविधियों के कारण ये ऊपर आ जाते है।
कोहीनूर हीरा कहाँ है?
कोहिनूर हीरा इंग्लैंड के “टावर ऑफ लंदन” के संग्रहालय में नुमाईश के लीये रखा गया है।
क्या हीरा जहरीला होता है?
जी नहीं, हीरा कोई जहरीला पदार्थ नहीं होता है।
रोमन लोग डायमंड को क्या कहते थे?
रोमन लोग डायमंड यानी के हीरे को “भगवान के आंसू” कहते थे।
Video Tutorial
अंतिम शब्द
तो दोस्तों आशा करता हु की हमारा ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा अगर ऐसा है तो हमे कमेंट करके जरूर बताइयेगा और इस पोस्ट को अपने Whatsapp में और भी लोगो के साथ शेयर कीजियेगा।
हमारे ब्लॉग में आपको ऐसे ही अच्छी – अच्छी पोस्ट मिलती रहेगी तो नोटिफिकेशन बेल Allow कर दीजियेगा ताकी जब भी कोई नई पोस्ट आये उसकी जानकारी आपको सबसे पहले मिल जाये।
ये भी पढ़ें
3 thoughts on “(Diamond) हीरा क्या होता है? | हीरा असली है या नकली कैसे पता करें?”