अमेरिकन डायमंड (हीरा) क्या होता है | American Diamond (AD) Kya Hai

5/5 - (1 vote)

दोस्तों आप लोगों ने AD Diamond के बारे में जरूर सुना होगा।

AD को American Diamond भी कहते है।

तो आज के इस पोस्ट में हम इसीके बारे में बात करेंगे कि अमेरिकन डायमंड क्या होता है

तो पहले हम ये जान लेते है कि ऐड़ी डायमंड किसे कहते है और ऐड़ी का फुल फॉर्म क्या है।

ऐड़ी डायमंड का फुल फॉर्म क्या है?

  • AD का फुल फॉर्म American Diamond होता है।
  • ये इंसान के द्वारा बनाया गया नकली हीरा होता है।

ऐड़ी हीरे की ज्वेलरी के बारे में और जानकारी आपको नीचे बतायी गयी है।

American Diamond क्या होता है?

American diamond kya hai
  • अमेरिकन डायमंड को लोग AD के नाम से भी जानते है।
  • आपने अक्सर AD की ज्वेलैरी देखी होगी।
  • ज्यादातर महिलाएं अमेरिकन डायमंड यानी कि AD की ज्वैलैरी पहनती है।
  • अमेरिकन डायमंड एक नकली हीरा होता है।
  • AD डायमंड सिन्थेटिक हीरा होता है।
  • अमेरिकन डायमंड लोगो के द्वारा बनाया गया हीरा होता है, ईसलिए इसे नकली हीरा भी कहते है।
  • आर्टिफीसियल ज्वेलरी बनाने में अमेरिकेन डायमंड का इस्तेमाल होता है।
  • ज्यादातर महिलाएं अमेरिकन डायमंड से बनी ज्वेलरी पहनती है।

American Diamond से क्या क्या बनाता है?

अमेरिकन डायमंड का इस्तेमाल बहुत सारी ज्वेलरी और महिलाओं के श्रृंगार की चीज़ें बनाने में किया जाता है जिसकी लिस्ट आपको नीचे दी गयी है।

  • ज्वेलरी
  • रिंग
  • आर्टिफिशियल ज्वैलरी
  • जुमका
  • लटकन
  • ब्रेसलेट
  • बैंगल्स

FAQ

नीचे आपको ज्यादातर लोगों के द्वारा पूछे जाने वाले सवाल और उनके जवाब दिये गए है।

ऐड़ी डायमंड क्या है?

ऐड़ी डायमंड को अमेरिकन डायमंड कहते है। ये महिलाओं की ज्वेलरी बनाने में इस्तेमाल किया जाता है।

क्या अमेरिकन डायमंड असली हीरा है?

नही, अमेरिकन डायमंड एक नकली हीरा होता है और लोगो के द्वारा बनाया गया हीरा होता है।

अमेरिकन डायमंड और ओरिजिनल डायमंड में क्या अंतर है?

जैसा की आपको बताया अमेरिकन डायमंड एक नकली हीरा होता है इसलिये ओरिजिनल डायमंड से इसकी कोई तुलना नही की जा सकती।

Video Tutorial

ऊपर आपको वीडियो के माध्य्म से बताया गया है कि अमेरिकन डायमंड क्या होता है।

अंतिम शब्द

आज की पोस्ट में हमने जाना कि अमेरिकन डायमंड क्या है।

तो दोस्तों आशा करता हु की हमारा ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा।

इस पोस्ट से संबंधित अगर आपका कोई सवाल है तो हमे कमेंट करके जरूर बताइयेगा और इस पोस्ट को अपने Whatsapp में और भी लोगो के साथ शेयर कीजियेगा।

हमारे ब्लॉग में आपको ऐसे ही अच्छी – अच्छी पोस्ट मिलती रहेगी तो नोटिफिकेशन बेल Allow कर दीजियेगा ताकी जब भी कोई नई पोस्ट आये उसकी जानकारी आपको सबसे पहले मिल जाये।

ये भी पढ़ें

सोने की ज्वेलरी खरीदते वक़्त कैलकुलेशन कैसे करें?

Online jobs for ladies

Sharing Is Caring:

3 thoughts on “अमेरिकन डायमंड (हीरा) क्या होता है | American Diamond (AD) Kya Hai”

Leave a Comment