दोस्तों अगर आप लोग क्रिकेट स्टेडियम में बैठ कर टाटा IPL के मैच देखना चाहते हो।
तो उसके लीये आपको टाटा IPL के टिकट बुक कराने होते है।
लेकिन अकसर लोगो को ये मालूम नही होता है कि IPL के टिकट कैसे बुक करें।
तो आज की इस पोस्ट में हम इसी के बारे में जानेंगे कि टाटा IPL के टिकट बुक करें। और टाटा IPL टिकट का प्राइस कितना है।
तो ये सब जानने के लीये पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ियेगा।
Tata IPL टिकट बुकिंग कैसे करें?
- दोस्तों टाटा IPL में स्टेडियम में बैठ कर मैच देखने के लिये आपको ऑनलाइन इसकी टिकट बुक करनी होती है।
- ऑनलाइन टाटा IPL की मैच की टिकट बुक करने के लीये आपको अपने मोबाइल फ़ोन में Bookmyshow का एप्लीकेशन Install करना पड़ता है।
- फिर bookmyshow के अप्प में लॉगिन करके आप ऑनलाइन IPL मैच की टिकट बुक करा सकते है।
- टिकट बुक हो जाने के बाद 3 से 4 दिनों के अंदर टिकट आपके घर पर आ जाती है।
- तो इस तरह से आप टाटा IPL के मैच के टिकट बुक करा सकते है।
FAQ
नीचे आपको IPL की टिकट बुकिंग के बारे में ज्यादातर लोगों के द्वारा पूछें गये सवाल और उसके जवाब दीये गये है।
Tata IPL के टिकट का Price कितना है?
टाटा IPL के मैच के टिकट प्राइस अलग अलग हो सकते है, इसमे कम से कम 400 रुपये और ज्यादा से ज्यादा 10 हजार रुपये तक कि टिकट मिलती है।
स्टेडियम से IPL टिकट कैसे बुक करें?
स्टेडियम में जाकर आप ऑफलाइन IPL मैच के टिकट बुक करा सकते है, ईसके लीये आप स्टेडियम में जाकर टिकट काउंटर से मैच की टिकट बुक करानी होती है। ऑफलाइन टिकट बुक कराते समय आप अपना आईडी प्रूफ जरूर साथ लेकर जाये।
IPL टिकट कब मिलता है?
IPL टिकट ऑनलाइन बुक करने के बाद 3 से 4 दिनों के अंदर आपके घर पर भेज दी जाती है।
IPL के टिकट लेने के3 लीये Minimum Age क्या है?
2 साल के ऊपर के किसी भी बच्चे की IPL मैच देखने के लीये टिकट बुक करानी पड़ती है।
IPL Ticket Book Kaise Kare Video Tutorial
अंतिम शब्द
तो दोस्तों आशा करता हु की हमारा ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा अगर ऐसा है तो हमे कमेंट करके जरूर बताइयेगा और इस पोस्ट को अपने Whatsapp में और भी लोगो के साथ शेयर कीजियेगा।
हमारे ब्लॉग में आपको ऐसे ही अच्छी – अच्छी पोस्ट मिलती रहेगी तो नोटिफिकेशन बेल Allow कर दीजियेगा ताकी जब भी कोई नई पोस्ट आये उसकी जानकारी आपको सबसे पहले मिल जाये।
ये भी पढ़ें
सेविंग बैंक एकाउंट में कितना पैसा रख सकते है?
ChatGPT मोबाइल में कैसे चलाये?
1 thought on “Tata IPL Ticket Book कैसे करें?”