Chat GPT मोबाइल में कैसे चलाये? | Chat GPT क्या है?

5/5 - (2 votes)

दोस्तों अगर आप लोगों को इंटरनेट पर कोई भी जानकारी सर्च करनी होती है तो आप लोग सीधा गूगल में जाकर सर्च करते होंगे।

लेकिन अब इंटरनेट की दुनिया मे एक नया टूल आ गया है, जिसका नाम है Chat GPT

Chat GPT एक ऑनलाइन टूल है, जिसमे आप इससे कोई भी सवाल पूछ सकते हो और Chat GPT आपको उसका जवाब कुछ ही सेकंड में टाइप करके दे देता है।

तो जो भी लोग Chat GPT को नहीं जानते है उनके मन मे ये सवाल होगा कि Chat GPT क्या है और Chat GPT का फुल फॉर्म क्या है।

तो आज हम इसी के बारे में जानेंगे और इसके साथ साथ ये भी जानेंगे कि Chat GPT को मोबाइल में कैसे चलाये।

यानी की how to use chat gpt in mobile

तो ये सब जानने के लीये आज की इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ियेगा।

Chat GPT क्या है?

  • Chat GPT का पूरा नाम “Generative Pre Trained Transformer” है।
  • ये Open AI के द्वारा बनाया गया है एक Tool है।
  • Chat GPT से आप कोई भी सवाल पूछ सकते है और Chat GPT आपको उसका जवाब देता है।
  • अगर आप गूगल में सर्च करते है तो आपको अलग अलग वेबसाइट में जाकर अपना जवाब ढूंढ़ना पड़ता है, लेकिन Chat GPT अपने आप आपके सवाल का जवाब ढूढं कर आपको बताता है।

Chat GPT मोबाइल में कैसे चलाये?

  • Chat GPT को मोबाइल में चलाने के लीये आपकी Internet Speed अच्छी होनी चाहियें।
  • क्योंकि CHAT GPT का इस्तेमाल बहुत सारे लोग करते है इसके लिये इसे Open होने में थोड़ा टाइम लग सकता है।
ChatGPT mobile me kaise chalaye

नीचे आपको Step by step बताया गया है कि Chat GPT को मोबाइल में कैसे यूज़ करें।

Total Time: 5 minutes

गूगल में Chat GPT सर्च करें और Open AI की वेबसाइट खोलें।

Search chat gpt on google

Chat GPT को मोबाइल में ओपन करने के लीये सबसे पहले आप अपने Chrome ब्राउज़र में जाये और वहाँ पर गूगल में “Chat GPT” लिख कर सर्च करें।

उसके बाद आपको “Open AI” की वेबसाइट दिखेंगी उसको ओपन करें।

Try Chat GPT के बटन पर क्लिक करें।

Try chat gpt

Open AI की वेबसाइट खुल जाने के बाद आपको वहाँ “Try Chat GPT” का एक बटन दिखेगा उसे क्लिक करें।

Verify you are human के बटन को टिक करें।

Chat gpt verifying you are human

उसके बाद आपको “Verify you are human” नाम का एक बॉक्स दिखेगा आपको उस बॉक्स में टिक कर देना है।

Chat GPT में Sign Up करें।

Chat gpt login and sign up

उसको बाद अगली स्क्रीन में आपको Welcome to ChatGPT लिखा हुआ मिलेगा और यहाँ पर आपको लॉगिन और साइन उप करने का ऑप्शन मिलेगा।

अगर आप पहली बार ChatGPT का इस्तेमाल कर रहे है तो पहले आपको Sign Up करना होगा।

Email Id से Continue करें।

Chat gpt continue with email

फिर आगे आपको अपनी Email id सिलेक्ट करके Continue करना है।

ChatGPT में अपना नाम डाले?

Chat gpt your name

उसके बाद अगली स्क्रीन में आपको अपना First Name और Last Name बताना है और Continue करना है।

मोबाइल नंबर वेरीफाई करें।

Chat gpt mobile number

फिर अगले स्क्रीन में आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा।

OTP Enter करें।

Enter otp code in chat gpt

मोबाइल नंबर वेरीफाई करने के लिये आपके नंबर पर एक OTP आया होगा उसे डाल कर वेरीफाई करें।

ChatGPT Preview देखें और Next करें।

Chat gpt preview

उसके बाद आपको ChatGPT का Preview दिखाया जाएगा आपको उसे पढ़ कर Next करना है।

ChatGPT Open हो जायेगा।

Open chatgpt

इतना करने के बाद आपके मोबाइल में Chat GPT खुल जायेगा और आप इसका इस्तेमाल कर पाएंगे।

FAQ

नीचे आपको ChatGPT के बारे में ज्यादातर लोंगो के द्वारा पूछें गये सवाल और उसके जवाब दीये गये है।

ChatGPT किसने बनाया है?

Chat GPT को Open AI नाम की एक कंपनी ने बनाया है।

Chat GPT का फुल फॉर्म क्या है?

Chat GPT का फुल फॉर्म “Generative Pre Trained Transformer” है।

Video Tutorial

ऊपर आपको वीडियो के माध्यम से बताया गया है कि ChatGPT मोबाइल में कैसे यूज़ करें।

अंतिम शब्द

तो दोस्तों आशा करता हु की हमारा ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा अगर ऐसा है तो हमे कमेंट करके जरूर बताइयेगा और इस पोस्ट को अपने Whatsapp में और भी लोगो के साथ शेयर कीजियेगा।

हमारे ब्लॉग में आपको ऐसे ही अच्छी – अच्छी पोस्ट मिलती रहेगी तो नोटिफिकेशन बेल Allow कर दीजियेगा ताकी जब भी कोई नई पोस्ट आये उसकी जानकारी आपको सबसे पहले मिल जाये।

ये भी पढ़ें

मेट्रो में नौकरी कैसे मिलती है?

रेलवे का मालिक कौन है?

सॉफ्टवेयर कितने प्रकार के होते है?

CBT Exam क्या होता है?

Sharing Is Caring: