दोस्तों अगर आप लोग किसी अन्य व्यक्ति का सिम कार्ड इस्तेमाल करते हो या फिर अपने परिवार में से ही किसी का सिम यूज़ करते हो।
और अब आप उसे अपने नाम पर ट्रान्सफर करवाना चाहते हो तो आज की इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ियेगा।
क्योंकि आज हम जानेगे की दूसरे का सिम अपने नाम कैसे करें और MNP का मतलब क्या होता है।
इसके साथ साथ हम यह भी जानेगे की किसी और का सिम अपने नाम पर करने के लीये क्या करना होगा।
दूसरे का सिम अपने नाम कैसे करें?
- दोस्तों अगर आप लोग अपने परिवार के किसी सदस्य के नाम का या फिर किसी और के नाम का सिम इस्तेमाल कर रहे है और उसे अपने नाम पर करवाना चाहते है।
- तो इसके लीये सबसे पहले आपको उस सिम से MNP यानी कि Mobile Number Portability करवाना होगा।
- MNP का मतलब होता है कि किसी भी टेलीकॉम कंपनी के सिम को बिना नंबर बदले किसी दूसरी टेलीकॉम कंपनी जाना।
- किसी भी सिम को आप MNP करके ही आप उसकी Sim Ownership अपने नाम पर ट्रांसफर कर सकते है।
- ईसके लिये आपको Sim रिटेलर के पास जाना होगा और वो आपको सब करके देगा हालांकि इसके लीये आपको अपना आधार कार्ड की जरूरत पड़ेगी।
- MNP करने के लीये सिम रिटेलर आपके नंबर पर UPC कोड निकालेगा और उसके बाद दूसरे किसी टेलीकॉम कंपनी में सिम ट्रांसफर कर देगा।
- तो इस तरह से आप MNP करके दूसरे का सिम अपने नाम करवा सकते है।
FAQ
नीचे आपको सिम कार्ड और MNP के बारे में ज्यादातर लोगो के द्वारा पूछें गये सवाल और उसके जवाब दीये गये है।
किसी और का सिम अपने नाम पर करने के लीये क्या करना होगा?
दोस्तों किसी और का सिम अपने नाम पर करने के लीये आपको उस सिम पर MNP यानी की Mobile Number Portability करवाना पड़ता है।
MNP का मतलब क्या होता है?
सिम कार्ड के नंबर को चेंज किये बिना एक टेलीकॉम कंपनी से दूसरी टेलीकॉम कंपनी में सिम ट्रांसफर करने के प्रोसेस को MNP कहते है।
MNP का फुल फॉर्म क्या होता है?
MNP का फुल फॉर्म “Mobile Number Portability” होता है।
UPC का फुल फॉर्म क्या होता है?
UPC का फुल फॉर्म “Unique Porting Code” होता है।
UPC Code की जरूरत कब पड़ती है?
UPC Code की जरूरत तब पड़ती है जब आप अपने सिम कार्ड को MNP करवाते है और किसी दूसरे टेलीकॉम कंपनी में सिम ट्रांसफर करवाते है।
Video Tutorial
अंतिम शब्द
तो दोस्तों आशा करता हु की हमारा ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा अगर ऐसा है तो हमे कमेंट करके जरूर बताइयेगा और इस पोस्ट को अपने Whatsapp में और भी लोगो के साथ शेयर कीजियेगा।
हमारे ब्लॉग में आपको ऐसे ही अच्छी – अच्छी पोस्ट मिलती रहेगी तो नोटिफिकेशन बेल Allow कर दीजियेगा ताकी जब भी कोई नई पोस्ट आये उसकी जानकारी आपको सबसे पहले मिल जाये।
ये भी पढ़ें
Mom name se sim hai
Sim apane name karana chahata hu
Sim
Airtel ki hai
Me sim ko apane name par karna chahata hu
Sim mujhe apne name karwani hai…