दोस्तों हाल ही में फेसबुक यानी कि मेटा ने अपना एक नया एप्लीकेशन लॉन्च किया है।
जिसका नाम है Threads.. और लोग इसे Instagram Threads के नाम से भी जानते है।
क्योंकि ये एप्लीकेशन हाल ही में लॉन्च हुआ है इसीलिये अभी के समय ये लोगो के बीच मे काफी लोकप्रिय है।
लेकिन फिर भी बहुत सारे ऐसे लोग है जो नही जानते है कि Instagram threads क्या है।
इसलिये आज की इस पोस्ट में हम यही जानेगे Instagram Threads मे एकाउंट कैसे बनाये।
तो ये सब जानने के लिये पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ियेगा।
Instagram Threads क्या है?

- Threads इंस्टाग्राम का एक नया एप्लीकेशन है।
- जिसमे यूज़र्स अपनी इंस्टाग्राम आईडी से लॉगिन कर सकते है।
- और इसमे यूज़र्स अपने विचार टेक्स्ट फॉर्मेट, फ़ोटो और वीडियो के माध्यम से शेयर कर सकते है।
- आसान भाषा मे कहते तो ये ट्वीटर के समान है।
- ये एप्लीकेशन नया नया लॉन्च हुआ है इसलिए इसकी लोकप्रियता काफी ज्यादा बढ़ने लगी है।
FAQ
नीचे आपको Instagram Threads के बारे में ज्यादातर लोगो के द्वारा पूछें गये सवाल और उसके जवाब दीये गये है।
Instagram Threads कब लॉन्च हुआ?
Instagram Threads कितने देशों में लॉन्च हुआ है?
Instagram Threads में कितने लोग जुड़ चुके है?
Instagram Threads Download कैसे करें?
Instagram Threads पर एकाउंट कैसे बनाये?
Video Tutorial
अंतिम शब्द
तो दोस्तों आशा करता हु की हमारा ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा अगर ऐसा है तो हमे कमेंट करके जरूर बताइयेगा और इस पोस्ट को अपने Whatsapp में और भी लोगो के साथ शेयर कीजियेगा।
हमारे ब्लॉग में आपको ऐसे ही अच्छी – अच्छी पोस्ट मिलती रहेगी तो नोटिफिकेशन बेल Allow कर दीजियेगा ताकी जब भी कोई नई पोस्ट आये उसकी जानकारी आपको सबसे पहले मिल जाये।
ये भी पढ़ें
दूसरे का सिम अपने नाम कैसे करें?
Hello Owner, I am Vishal Heer. I am a content writer. From last 5 years I am working as a content writer so I have good experience in it. I can write Hindi content. I will write you a more accurate article without error. Great articles will be made available to you by us. If you are looking for a content writer then your search is over.
Sorry bro but i write content my self