TPIN क्या होता है? | TPIN कैसे Generate करें?

5/5 - (1 vote)

दोस्तों अगर आप लोग शेयर बाजार में अपना पैसा इन्वेस्ट करते हो तो आप लोगो को TPIN के बारे में जरूर मालूम होगा।

लेकिन फिर भी बहुत सारे लोह ऐसे है, जिन्हें नही पता है कि TPIN क्या होता है।

इसलिए आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि TPIN कैसे Generate करें और TPIN का फुल फॉर्म क्या होता है।

तो ये सब जानने के लीये पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े।

TPIN क्या होता है?

Tpin kya hota hai
  • TPIN का पूरा नाम “Telephone Personal Identification Number” होता है, और कुछ लोग इसे “Customer Authenticity Verification” के नाम से भी जानते है।
  • यह 6 अंको का एक सिक्योरिटी कोड होता है, जिसका इस्तेमाल शेयर बाजार में शेयर को बेचने के समय Customer की Authenticity को वेरीफाई करने के लीये किया जाता है।
  • इसका इस्तेमाल ज्यादातर Upstox और Groww जैसे एप्लीकेशन के माध्यम से आपके शेयर को Sell करने पर किया जाता है।
  • जिस तरह से ATM पिन का इस्तेमाल ATM से पैसे निकालने के लीये किया जाता है और UPI पिन का इस्तेमाल ऑनलाइन ट्रांसक्शन करने के लीये किया जाता है ठीक उसी प्रकार TPIN का इस्तेमाल आपके डिमैट एकाउंट में रखे शेयर को बेचने के समय किया जाता है।

TPIN Meaning

TPINMeaning
TTelephone
PPersonal
IIdentification
NNumber
ऊपर आपको टेबल के माध्यम से बताया गया है कि TPIN का मतलब क्या होता है।

TPIN कैसे Generate करें?

  • दोस्तों अगर आप लोगो का डिमैट एकाउंट है तो उसकी रजिस्टर ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर में आपको TPIN मिला होगा।
  • और अगर आप खुद से Generate करना चाहते है तो आप अपने स्टॉक मार्केट के एप्पलीकेशन में जाकर जब भी आपको शेयर सेल करने की जरूरत पड़ती है तो वहाँ पर TPIN के ऑप्शन में जाकर आपको TPIN Generate करने का ऑप्शन मिल जाता है।
  • ईसके अलावा आप CDSL की ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर भी Generate-edis Tpin पर क्लिक करके अपना TPIN Generate कर सकते है।

FAQ

नीचे आपको TPIN के बारे में ज्यादातर लोगो के द्वारा पूछें गये सवाल और उसके जवाब दीये गये है।

TPIN कब लागू किया गया था?

TPIN को SEBI के द्वारा 1 जून 2020 को लागू किया गया था।

TPIN कितने अंको का होता है?

TPIN 6 अंको का सिक्योरिटी कोड होता है।

TPIN कैसे बदल सकते है?

TPIN को आप CDSL की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर बदल और Generate कर सकते है।

TPIN का फुल फॉर्म क्या होता है?

TPIN का फुल फॉर्म “Telephone Personal Identification Number” होता है।

Video Tutorial

ऊपर आपको वीडियो के माध्यम से बताया गया है कि TPIN क्या होता है।

अंतिम शब्द

तो दोस्तों आशा करता हु की हमारा ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा अगर ऐसा है तो हमे कमेंट करके जरूर बताइयेगा और इस पोस्ट को अपने Whatsapp में और भी लोगो के साथ शेयर कीजियेगा।

हमारे ब्लॉग में आपको ऐसे ही अच्छी – अच्छी पोस्ट मिलती रहेगी तो नोटिफिकेशन बेल Allow कर दीजियेगा ताकी जब भी कोई नई पोस्ट आये उसकी जानकारी आपको सबसे पहले मिल जाये।

ये भी पढ़ें

म्यूच्यूअल फण्ड कंपनी पैसा कैसे कमाती है?

शेयर बाजार में FPO क्या होता है?

क्या शेयर मार्केट में पैसा लगाना चाहिये?

इंडिया में कितने शेयर मार्केट है?

Sharing Is Caring: