LinkedIn पर किसी को Block कैसे करें?

5/5 - (1 vote)

दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि LinkedIn पर किसी व्यक्ति को ब्लॉक कैसे करें।

इसके साथ साथ हम यह भी जानेंगे कि LinkedIn क्या है और LinkedIn का उपयोग कौन करता है।

तो ये सब जानने के लीये पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ियेगा।

LinkedIn पर किसी को Block कैसे करें?

LinkedIn par kisi ko block kaise kare
  • दोस्तों Linkedin एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जहाँ पर बिज़नेस रिलेटेड लोग ज्यादा मात्रा में होते है।
  • अगर आप Linkedin पर किसी व्यक्ति को ब्लॉक करना चाहते है तो उसके लीये सबसे पहले आपको अपने एकाउंट में लोग इन करना होगा।
  • उसके बाद आपको Linkedin पर उस व्यक्ति के प्रोफाइल में जान है, जिसको आप ब्लॉक करना चाहते है।
  • फिर आपको उसकी प्रोफाइल के पास ऊपर को तरफ 3 डॉट दिखेगें उस पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद आपको Block Or Report का ऑप्शन दिखेगा उसमे क्लिक करें।
  • फिर एक Pop Up Window ओपन होगा उसमे Block पर क्लिक करके कंफर्म करेंगे तो वो व्यक्ति आपकी Linkedin प्रोफाइल से ब्लॉक हो जाएगा।

FAQ

नीचे आपको LinkedIn के बारे में ज्यादातर लोगो के द्वारा पूछे गये सवाल और उसके जवाब दीये गये है।

LinkedIn क्या है?

LinkedIn एक प्रकार का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जिसमे लोग अपना प्रोफाइल बनाते है और अपने काम से रिलेटेड लोगो को फॉलो करके उनके साथ कनेक्शन बनाते है।

LinkedIn का उपयोग कौन करता है?

Linkedin का इस्तेमाल सब लोग कर सकते है लेकिन ज्यादातर Linkedin का इस्तेमाल बिज़नेस ओनर और जॉब सर्च कर रहे लोगो के द्वारा किया जाता है।

Video Tutorial

ऊपर आपको वीडियो के माध्यम से बताया गया है कि Linkedin पर किसी को Block कैसे करें।

अंतिम शब्द

तो दोस्तों आशा करता हु की हमारा ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा अगर ऐसा है तो हमे कमेंट करके जरूर बताइयेगा और इस पोस्ट को अपने Whatsapp में और भी लोगो के साथ शेयर कीजियेगा।

हमारे ब्लॉग में आपको ऐसे ही अच्छी – अच्छी पोस्ट मिलती रहेगी तो नोटिफिकेशन बेल Allow कर दीजियेगा ताकी जब भी कोई नई पोस्ट आये उसकी जानकारी आपको सबसे पहले मिल जाये।

ये भी पढ़ें

TPIN क्या होता है?

गोल्ड HUID क्या होता है?

5G नेटवर्क कैसे काम करता है?

JPEG क्या होता है?

Sharing Is Caring:

2 thoughts on “LinkedIn पर किसी को Block कैसे करें?”

Leave a Comment