दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि Campa Cola क्या है और Campa Cola की एजेंसी कैसे ले सकते है।
तो ये सब जानने के लिए पोस्ट को पूरा जरूर पढ़िएगा।
Campa Cola क्या है?

- Campa Cola एक भारतीय सॉफ्ट ड्रिंक ब्रांड है जो 1970 और 1980 के दशक में बहुत प्रसिद्ध था।
- यह ब्रांड मूल रूप से Pure Drinks Group द्वारा शुरू किया गया था। लेकिन समय के साथ यह बाजार से लगभग गायब हो गया।
- हाल ही में, Reliance Industries ने इस ब्रांड को फिर से लॉन्च किया है और अब यह Reliance के अंतर्गत बिक रहा है।
- Campa Cola एक carbonated soft drink है जो की अलग अलग फ्लेवर में मिलती है।
Campa Cola की एजेंसी कैसे ले?
- अपने गांव या शहर में अगर आप इसकी एजेंसी लेना चाहते है तो आपके पास थोड़ बहुत इन्वेस्टमेंट होना जरूरी है।
- अपने क्षेत्र में Campa Cola की मांग और प्रतिस्पर्धा को समझें और यह देखें कि पहले से कोई डिस्ट्रीब्यूटर है या नहीं।
- Investment और Space तैयार रखें जिसमें शुरुआती निवेश ₹2 लाख से ₹5 लाख तक हो सकत है, गोदाम/स्टोर के लिए जगह (कम से कम 200–300 स्क्वायर फीट) होनी चाहिए।
- उसके बाद Campa Cola से संपर्क करें क्योंकि अब यह Reliance Industries के अधीन है, इसलिए आपको Reliance से संपर्क करना होगा।
- आवेदन पत्र भरें जिसमें कंपनी आपसे ये डॉक्यूमेंट्स माँग सकती है जैसे कि आपका आधार कार्ड, पैन कार्ड, GST रजिस्ट्रेशन, दुकान/गोदाम का रेंट एग्रीमेंट या मालिकाना दस्तावेज और बैंक डिटेल्स और पासबुक वगैरा।
- कंपनी का प्रतिनिधि आपके क्षेत्र का विज़िट कर सकता है अगर सब कुछ ठीक रहा तो आपको एजेंसी मिल सकती है।
Video Tutorial
अंतिम शब्द
तो दोस्तों आशा करता हु की हमारा ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो हमे कमेंट करके जरूर बताइयेगा और इस पोस्ट को अपने Whatsapp में और भी लोगो के साथ शेयर कीजियेगा।
हमारे ब्लॉग में आपको ऐसे ही अच्छी – अच्छी पोस्ट मिलती रहेगी तो नोटिफिकेशन बेल Allow कर दीजियेगा ताकी जब भी कोई नई पोस्ट आये उसकी जानकारी आपको सबसे पहले मिल जाये।
ये भी पढ़ें
टीवी सीरियल पैसा कैसे कमाती है?
Budget Planning For Students In Hindi
2 thoughts on “Campa Cola Kya Hai?”