दोस्तों आज के समय मे अगर किसी व्यक्ति को कोई नया फोन लेना है।
तो उसकी सबसे पहली पसंद iphone होती है।
लेकिन iphone बहुत ही महंगे फोन होते है और हर कोई व्यक्ति इसे नही ले पाता है।
इसीलिए मार्केट में बहुत सारे नकली iphone भी मिलते है जिसे fake iphone कहते है।
तो आज की इस पोस्ट में हम यही जानेंगे कि fake iphone क्या होता है और iphone असली है या नकली ये कैसे पता करें।
तो ये सब जानने के लीये पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ियेगा।
iphone असली है या नकली कैसे पता करें?
- दोस्तों असली और नकली iphone की पहचान आप उसके सीरियल नंबर से कर सकते है।
- तो आपके पास जो भी iphone है या फिर आप जो भी iphone खरीद रहे है उसका सीरियल नंबर जरूर चेक करें।
- iphone के सीरियल नंबर पता करने के लीये सबसे पहले आप iphone के सेटिंग में जाये।
- उसके बाद General पर क्लिक करें, और फिर about में जाये।
- वहाँ पर आपको iphone का सीरियल नंबर दिखाई देगा। उसे कहीं पर नोट करले या copy करले।
Fake iphone कैसे चेक करें?
Iphone का सीरियल नंबर पता करने के बाद आप Iphone की ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर ऑनलाइन चेक कर सकते है कि Iphone असली है या नकली।
नीचे आपको step by step बताया गया है कि fake iphone की पहचान कैसे करें।
Total Time: 2 minutes
गूगल में Iphone Checker सर्च करें।
इसके लीये सबसे पहले आपको गूगल में जाना है और “iphone checker” सर्च करना है। उसके बाद आपके सामने Apple कंपनी की “check device Coverage” की वेबसाइट आयेगी उसको ओपन करें।
iphone का Serial number डालकर सर्च करें।
वेबसाइट ओपन हो जाने के बाद आपको अपने iphone का serial number डालकर फिर captcha code डालकर submit करना है। उसके बाद iphone की सारी डिटेल्स आपको दिख जायेगी।
सीरियल नंबर डालकर सबमिट करने के बाद आपको iphone के मॉडल की पूरी जानकारी दिख जायेगी।
अगर आपको उस सीरियल नंबर की कोई जानकारी नही दिखती है या फिर सीरियल नंबर इनवैलिड बताता है तो आप समझ जाइये की आपका iphone नकली है।
Video Tutorial
अंतिम शब्द
तो दोस्तों आशा करता हु की हमारा ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा अगर ऐसा है तो हमे कमेंट करके जरूर बताइयेगा और इस पोस्ट को अपने Whatsapp में और भी लोगो के साथ शेयर कीजियेगा।
हमारे ब्लॉग में आपको ऐसे ही अच्छी – अच्छी पोस्ट मिलती रहेगी तो नोटिफिकेशन बेल Allow कर दीजियेगा ताकी जब भी कोई नई पोस्ट आये उसकी जानकारी आपको सबसे पहले मिल जाये।
ये भी पढ़ें
Free में मोबाइल फ़ोन कैसे मिलता है?
क्रेडिट कार्ड से मोबाइल फोन किस्तों पर कैसे मिलता है?
3 thoughts on “Fake iPhone कैसे चेक करें | iPhone असली है या नकली ये कैसे पता करें?”