मोबाइल EMI पर खरीदने के फायदे और नुकसान | Advantage & Disadvantage Of Mobile Finance

5/5 - (1 vote)

दोस्तों आज के समय मे हमारे भारत देश मे ज्यादातर लोगों के पास खुद के मोबाइल फ़ोन है।

और जिन लोगों के पास मोबाइल फ़ोन नही है, उन लोगों को भी इच्छा होती है कि वो लोग भी मोबाइल ख़रीदे।

तो ऐसे में ही काफी सारे लोग फाइनेंस में जाकर लोन पर मोबाइल खरीद लेते है।

तो मोबाइल फाइनेंस पर खरीदना अच्छा है या बुरा और मोबाइल EMI पर लेने के फायदे और नुकसान क्या है।

इसके बारे में आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे, साथ ही हम Advantage & Disadvantage of mobile finance के बारे में भी जानेंगे।

तो ये सब जानने के लिये इस पोस्ट को पूरा जरूर पढियेगा।

Mobile EMI पर खरीदने के फायदे और नुकसान

Mobile finance karane ke fayde aur nuksan
  • दोस्तों फाइनेंस का एक मतलब लोन भी होता है।
  • और कोई भी व्यक्ति लोन तब लेता है जब उसके पास उस चीज़ को खरीदने के पूरे पैसे न हो।
  • अगर आप भी कोई नया फ़ोन किस्तों पर लेने की सोच रहे है तो आपको पहले अपनी फाइनेंसियल कंडीशन पता होनी चाहिये।
  • अगर आप की इनकम रेगुलर है तो आप मोबाइल फ़ोन लोन पर खरीद सकते है।
  • और अगर आपकी इनकम रेगुलर नही है तो आपको मोबाइल फोन फाइनेंस में लेने से पहले एक बार उसके प्रोसेसिंग चार्ज और ब्याज पर जरूर ध्यान देना चाहिये।
  • आज के समय मे मार्केट में बहुत ऐसी कंपनीया और मोबाइल फोन की दुकानें है जो कि आपको मोबाइल फ़ोन क़िस्तों पर लेने का सुजाव देती है।
  • लेकिन आपको पहले सोचना चाहिए कि आपको कौनसा मोबाइल खरीदना है और क्या उसकी क़िस्त आप हर महीने बीना टेंशन के भर पायेंगे या नही।
  • अगर आपकी इनकम अच्छी है और आप बिना टेंशन के मोबाइल फ़ोन की क़िस्त भर पायेंगे तो आप मोबाइल फ़ोन लोन पर ले सकते हो।
  • और अगर आपके पास पूरे पैसे है मोबाइल फ़ोन खरीदने के तो आप इस फाइनेंस के चक्कर में ना पड़े और फुल पेमेंट करके ही मोबाइल खरीदे।
  • क्योंकि लोन लेने से ज्यादातर लोंगो का बुरा ही होता है।

FAQ

नीचे आपको मोबाइल फाइनेंस के बारे में ज्यादातर लोंगो के द्वारा पूछे गये सवाल और उसके जवाब दिये गये है।

Mobile Finance का मतलब क्या है?

मोबाइल फाइनेंस का मतलब क़िस्तों पर मोबाइल या फिर लोन पर मोबाइल खरीदना भी होता है।

क्या मोबाइल लोन पर खरीदना चाहिये?

अगर आपकी Financial Condition अच्छी है और आप मोबाइल की हर महीने की किस्तें समय पर भरने के शक्षम है तो आप मोबाइल लोन पर खरीद सकते है।

मोबाइल क़िस्तों पर कैसे ले?

मोबाइल क़िस्तों पर आपको ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड के द्वारा, बजाज फाइनेंस के कार्ड द्वारा और मोबाइल की किसी बड़ी शॉप पर मिल जायेगा।

क़िस्तों में मोबाइल खरीदने से पहले क्या ध्यान रखना चाहिये?

क़िस्तों में मोबाइल खरीदने से पहले आपको उसकी प्रोसेसिंग फीस और ब्याज दर के बारे में जरूर ध्यान रखना चाहिये।

मोबाइल क़िस्तों पर कब नही खरीदना चाहिए?

अगर आपके पास मोबाइल फ़ोन खरीदने के पूरे पैसे हो, तो फिर आपको क़िस्तों पर मोबाइल नही खरीदना चाहिये।

Video Tutorial

ऊपर आपको वीडियो के माध्यम से बताया गया है कि मोबाइल emi पर खरीदने के फायदे और नुकसान क्या है।

अंतिम शब्द

तो दोस्तों आशा करता हु की हमारा ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा अगर ऐसा है तो हमे कमेंट करके जरूर बताइयेगा और इस पोस्ट को अपने Whatsapp में और भी लोगो के साथ शेयर कीजियेगा।

हमारे ब्लॉग में आपको ऐसे ही अच्छी – अच्छी पोस्ट मिलती रहेगी तो नोटिफिकेशन बेल Allow कर दीजियेगा ताकी जब भी कोई नई पोस्ट आये उसकी जानकारी आपको सबसे पहले मिल जाये।

ये भी पढ़ें

मेडिकल कार्ड क्या होता है?

Upstox का मालिक कौन है?

शेयर बाजार शनिवार और रविवार को क्यों बंद होता है?

ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट क्या होता है?

Sharing Is Caring: