Follower और Following का मतलब क्या होता है?

4/5 - (2 votes)

दोस्तों अगर आप लोगो ने हाल ही में इंटरनेट इस्तेमाल करना शुरू किया है।

तो सबसे पहला काम आपने किसी सोशल मीडिया साइट पर अपनी प्रोफाइल बनाने का किया होगा।

और इन सोशल नेटवर्किंग साइट जैसे कि इंस्टाग्राम और ट्विटर में आपने Followers और Following का ऑप्शन जरूर देखा होगा।

लेकिन ज्यादातर लोगो को इसका मतलब पता नही होता है।

इसलिये आज की इस पोस्ट में हम इसी के बारे में जानेगे की Follower और Following का मतलब क्या होता है।

और ये भी जानेंगे कि Follow back किसे कहते है।

तो ये सब जानने के लीये पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ियेगा।

Follower और Following का मतलब क्या होता है?

Follower aur following ka matlab kya hota hai
  • दोस्तों इंटरनेट में सोशल मीडिया साइट जैसे कि इंस्टाग्राम और ट्विटर जैसे प्लेटफार्म में हमे फॉलोवर्स और फॉलोइंग जैसे ऑप्शन देखने को मिल जाते है।
  • इन साइट में किसी की नही प्रोफाइल में आपको फॉलो का ऑप्शन मिल जाता है, तो अगर आप उस बटन को क्लिक करते है तो इसका मतलब यह है कि आप उस व्यक्ति के अनुयायी बन गये है।
  • यानी कि उसके Follower बन गये है, अगर हम कोई व्यक्ति फॉलो करता है तो इसका मतलब है कि वह व्यक्ति हमारा प्रशंशक बन गया है।
  • इसका ठीक उल्टा following होता है यानी कि अगर हम किसी को फॉलो करते है तो वो हमारे following लिस्ट में बताता है।

FAQ

नीचे आपको ज्यादातर लोगो के द्वारा पूछे गये सवाल और उसके जवाब दीये गये है।

Follower को हिंदी में क्या कहते है?

Followers को हिंदी में “अनुयायी” कहते है।

Following को हिंदी में क्या कहते है?

Following को हिंदी में “अनुशरणकर्ता” कहते है।

Follow back क्या होता है?

जब इंस्टाग्राम में कोई व्यक्ति आपको फॉलो करता है और आप भी बादमे उसे फॉलो करते है तो उसे Follow Back कहते है।

Video Tutorial

ऊपर आपको वीडियो के माध्यम से बताया गया है की Follower और Following का मतलब क्या होता है।

अंतिम शब्द

तो दोस्तों आशा करता हु की हमारा ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा अगर ऐसा है तो हमे कमेंट करके जरूर बताइयेगा और इस पोस्ट को अपने Whatsapp में और भी लोगो के साथ शेयर कीजियेगा।

हमारे ब्लॉग में आपको ऐसे ही अच्छी – अच्छी पोस्ट मिलती रहेगी तो नोटिफिकेशन बेल Allow कर दीजियेगा ताकी जब भी कोई नई पोस्ट आये उसकी जानकारी आपको सबसे पहले मिल जाये।

ये भी पढ़ें

रिडीम कोड क्या होता है?

10 ग्राम गोल्ड पर कितना लोन मिलता है?

ट्रैन चार्ट कब बनता है?

पीतल कितने रुपये किलो है?

Sharing Is Caring:

1 thought on “Follower और Following का मतलब क्या होता है?”

Leave a Comment