Food Packet Me FSSAI Kyu Likha Hota Hai?

5/5 - (1 vote)

दोस्तों आप लोगो को पता ही होगा की अब ज्यादातर खाने और पीने की चीजे पैकेट में मिलने लगी है।

और इन पैकेट के ऊपर FSSAI लिखा हुआ हॉट है।

लेकिन काफी सारे लोगो को यह नही पता होता है की फूड पैकेट में FSSAI क्यू लिखा होता है।

इसलिए आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे की FSSAI क्या है और FSSAI का फुल फॉर्म क्या होता है।

तो ये सब जानने के लिऐ पोस्ट को पूरा जरूर पढ़िएगा।

FSSAI क्या होता है?

Food product me fssai kyu likha hota hai
  • दोस्तों FSSAI का पूरा नाम ” Food Safety and Standard Authority of India” होता है।
  • और हिंदी में इसे “भारतीय खाद्य सुरक्षा एवम मानक प्राधिकरण” कहती है।
  • FSSAI देश में बनने वाली सभी खाद्य पदार्थ के ऊपर नजर रखती है और खाद्या प्रोडक्ट की गुणवत्ता और सुद्धता की जांच करती है।
  • लोग हानिकारक पदार्थ खाने से बचे यह सुनिश्चित करने का काम FSSAI का होता है।
  • अगर कोई भी कंपनी बड़े लेवल पर कोई खाद्य पदार्थ बनाती है तो उन्हे FSSAI से लाइसेंस लेने की जरूरत पड़ती है।
  • और FSSAI उन कंपनी के प्रोडक्ट को अपने मापदंड पर तय करती है और फिर उन्हें लाइसेंस देती है।

FAQ

नीचे आपको ज्यादातर लोगो के द्वारा पूछे गए सवाल और उसके जवाब दिए गए है।

फूड प्रोडक्ट में FSSAI क्यों लिखा होता है?

कम्पनी जो भी खाद्य प्रोडक्ट बेचती है उसके ऊपर FSSAI का Logo लगता है ताकि कस्टमर को पता चल सके कि जो फूड वो खा रहे है वो हानिकारक नहीं है और FSSAI के द्वारा टेस्टेड है।

FSSAI का फुल फॉर्म क्या होता है?

दोस्तों FSSAI का फुल फॉर्म “Food Safety and Standard Authority of India” होता है।

Video Tutorial

ऊपर आपको वीडियो के माध्यम से बताया गया है की फूड पैकेट में FSSAI क्यों लिखा होता है।

अंतिम शब्द

तो दोस्तों आशा करता हु की हमारा ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो हमे कमेंट करके जरूर बताइयेगा और इस पोस्ट को अपने Whatsapp में और भी लोगो के साथ शेयर कीजियेगा।

हमारे ब्लॉग में आपको ऐसे ही अच्छी – अच्छी पोस्ट मिलती रहेगी तो नोटिफिकेशन बेल Allow कर दीजियेगा ताकी जब भी कोई नई पोस्ट आये उसकी जानकारी आपको सबसे पहले मिल जाये।

ये भी पढ़ें

केंद्रीय विद्यालय क्या होता है?

निर्वाचन आयोग क्या है?

कंपनी सेक्रेटरी कैसे बनें?

आंगनवाड़ी टीचर कैसे बनें?

Sharing Is Caring:

2 thoughts on “Food Packet Me FSSAI Kyu Likha Hota Hai?”

Leave a Comment