दोस्तों हाल ही में हमारे देश की सरकार ने एक निर्णय लिया था कि गोल्ड से बने जेवर के ऊपर HUID Code लगाना अनिवार्य है।
और ये सिस्टम अब शुरू भी हो गया है लेकिन फिर काफी सारे लोगो को ये पता नही है कि गोल्ड HUID कोड क्या होता है, और HUID का फुल फॉर्म क्या है।
तो आज की इस पोस्ट में हम इसी के बारे में बात करेंगे तो पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ियेगा।
GOLD HUID क्या है?
- जिस तरह से किसी व्यक्ति की पहेचान उसके आधार कार्ड के द्वारा होती है ठीक उसी तरह से HUID से सोने के गहनों की पहेचान होती है।
- HUID का पूरा नाम “Hallmark Unique Identification” होता है।
- ये 6 अंको का अल्फान्यूमेरिक कोड होता है, जो कि गोल्ड से बनायी गयी हर ज्वेलरी पर लगता है।
- सोने की शुद्धता की गारंटी देने वाली हॉलमार्किंग में कैरट के साथ यह 6 अंको का HUID कोड डाला जाता है। इससे उस गहने की एक अलग पहचान बनती है।
- HUID कोड से यह पता चलता है कि वह कौनसा जेवर है, उसका निर्माता कौन है और कितने कैरट का है।
- कोई भी व्यक्ति BIS CARE का मोबाइल एप्लीकेशन डाऊनलोड करके उसमे HUID कोड डालकर उस जेवर के बारे में सारी जानकारी पता कर सकता है।
FAQ
नीचे आपको गोल्ड के HUID कोड के बारे में ज्यादातर लोगो के द्वारा पूछें गये सवाल और उसके जवाब दीये गये है।
Gold HUID कोड कैसे पता करें?
अगर आप गोल्ड से बनी ज्वेलरी को ध्यान से देखोगे तो उसमे हॉलमार्किंग के साथ साथ आपको 6 अंको का HUID कोड दिखेगा।
HUID का फुल फॉर्म क्या होता है?
HUID का फुल फॉर्म “Hallmarking Unique Identification” होता है।
Video Tutorial
अंतिम शब्द
तो दोस्तों आशा करता हु की हमारा ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा अगर ऐसा है तो हमे कमेंट करके जरूर बताइयेगा और इस पोस्ट को अपने Whatsapp में और भी लोगो के साथ शेयर कीजियेगा।
हमारे ब्लॉग में आपको ऐसे ही अच्छी – अच्छी पोस्ट मिलती रहेगी तो नोटिफिकेशन बेल Allow कर दीजियेगा ताकी जब भी कोई नई पोस्ट आये उसकी जानकारी आपको सबसे पहले मिल जाये।
ये भी पढ़ें
क्या मोबाइल में गोल्ड होता है?
5 thoughts on “Gold HUID क्या होता है?”