Higher Secondary का मतलब क्या होता है?

5/5 - (1 vote)

दोस्तों आप लोगों ने अपने स्कूल में Higher Secondary या फिर Higher Studies का नाम जरूर सुना होगा।

लेकिन उसमे से ज्यादातर लोगो को नहीं पता कि Higher Secondary का मतलब क्या होता है।

तो आज की इस पोस्ट में हम Higher Secondary Meaning के बारे में जानेंगे और साथ मे ये भी जानेगे की Higher Secondary school किसे कहते है।

तो ये सब जानने के लिये पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ियेगा।

Higher Secondary Meaning In Hindi

higher secondary ka matlab kya hota hai
  • अगर कोई स्कूल higher secondary है तो इसका सीधा मतलब यह होता है कि उस स्कूल में कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12 वी तक की पढ़ाई करायी जाती है।
  • अगर हम Higher Secondary के मतलब की बात करे तो इसका अर्थ उच्च माध्यमिक होता है।
  • अगर आपकी स्कूल में 12वी कक्षा तक कि पढ़ाई करायी जाती है तो इसका मतलब है कि आपका स्कूल high secondary school है।

FAQ

नीचे आपको ज्यादातर लोगो के द्वारा पुछे गये सवाल और उसके जवाब दीये गये है।

High Secondary School क्या होता है?

जो स्कूल कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12 तक कि पढ़ाई कराती है उसे High Secondary School कहाँ जाता है।

Secondary School क्या होता है?

Secondary School में कक्षा 1 से लेकर 10वी तक कि पढ़ाई करायी जाती है। और इसी लिये इसे Secondary स्कूल होता है।

High Primary School क्या होता है?

High Primary School में कक्षा 1 से लेकर 8 वी तक कि पढ़ाई करायी जाती है।

Primary School क्या होता है?

Primary School में कक्षा 1 से लेकर 5वी तक पढ़ाई कराई जाती है और इसी लिये इसे प्राइमरी स्कूल कहते है।

Secondary को हिंदी में क्या कहते है?

Secondary को हिंदी में “माध्यमिक” कहते है।

किसी भी स्कूल को Higher Secondary का दर्जा कौन देता है?

किसी भी स्कूल या विद्यालय को Higher Secondary का दर्जा उस राज्य के शिक्षा बोर्ड या फिर CBSE बोर्ड के द्वारा दिया जाता है।

Video Tutorial

ऊपर आपको वीडियो के माध्यम से बताया गया है कि Higher Secondary का मतलब क्या होता है।

अंतिम शब्द

तो दोस्तों आशा करता हु की हमारा ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा अगर ऐसा है तो हमे कमेंट करके जरूर बताइयेगा और इस पोस्ट को अपने Whatsapp में और भी लोगो के साथ शेयर कीजियेगा।

हमारे ब्लॉग में आपको ऐसे ही अच्छी – अच्छी पोस्ट मिलती रहेगी तो नोटिफिकेशन बेल Allow कर दीजियेगा ताकी जब भी कोई नई पोस्ट आये उसकी जानकारी आपको सबसे पहले मिल जाये।

ये भी पढ़ें

BPSC क्या है?

BVSC कोर्स क्या है?

BMI क्या है और कितना होना चाहिये?

पिन कोड कैसे पता करें?

Sharing Is Caring: