दोस्तों अगर आप लोग IPO में अप्लाई करते हो तो आज की इस पोस्ट को जरूर पढ़िएगा।
क्योंकि इस पोस्ट में हम जानेंगे कि HNI केटेगरी में IPO कैसे मिलता है और इसके साथ साथ यह भी जानेंगे कि HNI का फुल फॉर्म क्या होता है।
आप लोगो सेए अनुरोध है कि कमेंट करके हमे जरूर बताइएगा की आप लोग IPO रिटेल कैटेगरी में अप्लाई करते हो या HNI केटेगरी में।
HNI केटेगरी में IPO कैसे मिलता है?
- दोस्तों HNI केटेगरी में दो कोटा होते है जिसमें पहला है स्मॉल HNI और दूसरा है बिग HNI।
- अब अगर स्मॉल HNI की बात करे तो उसमे IPO ओवर सब्सक्राइब होने पर रिटेल की तरह लॉटरी बेसिस पर ही अलॉटमेंट मिलता है।
- लेकिन स्मॉल HNI केटेगरी लॉट साइज 2 लाख रुपए के ऊपर की होती है यानी कि इसमें अलॉटमेंट मिलने पर 2 लाख रुपए के शेयर अलॉट होते है।
- इसके बाद आती है बिग HNI केटेगरी जिसमे आपको 10 लाख से ऊपर की अमाउंट लगानी होती है।
- लेकिन इसमें IPO ओवर सब्सक्राइब होता है तो सिर्फ 2 लाख रूपये तक के शेयर ही अलॉट किए जाते है।
- अगर बात करे चांसेज की तो स्मॉल HNI से ज्यादा चांसेज बिग HNI केटेगरी में होते है।
FAQ
नीचे आपको ज्यादातर लोगो के द्वारा पूछे गए सवाल और उसके जवाब दिए गए है।
HNI का फुल फॉर्म क्या होता है?
HNI का फुल फॉर्म “High Networth Individual” होता है?
Video Tutorial
ऊपर आपको वीडियो के माध्यम से बताया गया है कि HNI केटेगरी में IPO का अलॉटमेंट कैसे मिलता है।
अंतिम शब्द
तो दोस्तों आशा करता हु की हमारा ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो हमे कमेंट करके जरूर बताइयेगा और इस पोस्ट को अपने Whatsapp में और भी लोगो के साथ शेयर कीजियेगा।
हमारे ब्लॉग में आपको ऐसे ही अच्छी – अच्छी पोस्ट मिलती रहेगी तो नोटिफिकेशन बेल Allow कर दीजियेगा ताकी जब भी कोई नई पोस्ट आये उसकी जानकारी आपको सबसे पहले मिल जाये।
ये भी पढ़ें
मेटावर्स टेक्नोलॉजी क्या होती है?
सिम कार्ड का एक कौना कटा हुआ क्यों होता है?
4 thoughts on “HNI Category Me IPO Kaise Milta Hai?”