Instagram Online Activity Status को कैसे Hide करें?

5/5 - (1 vote)

दोस्तों आप लोगो को पता ही होगा कि जब भी हम इंस्टाग्राम में ऑनलाइन होते है।

तो हम ऑनलाइन है, ऐसा एक्टिविटी स्टेटस हमारे सारे फ्रेंड्स को दिखता है।

लेकिन अगर आप इसको Hide कर देते तो हो, तो किसी को भी पता नही चलता है कि आप ऑनलाइन हो या नहीं।

इसलिये आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे की Instagram Online Active Now Status को Hide कैसे करे।

तो ये सब जानने के लीये पोस्ट को पूरा जरूर पढ़िएगा।

Instagram Active Now को बंद कैसे करें?

दोस्तों इंस्टाग्राम के ऑनलाइन एक्टिविटी स्टेटस को बंद करने के लीये आपको सबसे पहले इंस्टाग्राम को अपडेट कर लेना है।

Settings & Privacy पर क्लिक करें।

इसके लीये आपको सबसे पहले इंस्टाग्राम को ओपन करना है और Settings & Privacy के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Messages and Story Replies पर क्लिक करें।

उसके बाद आपको Messages and story replies पर क्लिक करना है।

Show Activity Status पर क्लिक करें।

फिर आपको Show activity status का एक ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करना है।

उसके बाद Show Activity Status को बंद करें।

उसके बाद आपको ऊपर Show activity status का बटन On दिखेगा। आपको उसे Off कर देना है।

बस इतना करते ही आपको काम हो गया और अब आप Online है या नहीं ये किसीको नहीं दिखेगा।

Video Tutorial

ऊपर आपको वीडियो के माध्यम से बताया गया है कि Instagram Active Now स्टेटस कैसे बंद करें।

अंतिम शब्द

तो दोस्तों आशा करता हु की हमारा ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा अगर ऐसा है तो हमे कमेंट करके जरूर बताइयेगा और इस पोस्ट को अपने Whatsapp में और भी लोगो के साथ शेयर कीजियेगा।

हमारे ब्लॉग में आपको ऐसे ही अच्छी – अच्छी पोस्ट मिलती रहेगी तो नोटिफिकेशन बेल Allow कर दीजियेगा ताकी जब भी कोई नई पोस्ट आये उसकी जानकारी आपको सबसे पहले मिल जाये।

ये भी पढ़ें

Linkedin पर किसी को Block कैसे करें?

TPIN क्या होता है?

Gold HUID क्या है?

5G कैसे काम करता है?

Sharing Is Caring:

1 thought on “Instagram Online Activity Status को कैसे Hide करें?”

Leave a Comment