दोस्तों अगर आप लोग इंस्टाग्राम पर रील्स वीडियो देखते हो और आपका Internet Data जल्द ही खत्म हो जाता है।
तो आप लोगो को Instagram के Data Saver के फीचर को On कर देना चाहिये।
तो आज की इस पोस्ट में हम इसी के बारे में बात करेंगे कि Instagram पर Data Save कैसे करें।
तो ये सब जानने के लीये पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ियेगा।
Instagram Par Data Save Kaise Kare
दोस्तों आप लोग इंस्टाग्राम पर जो रील्स वीडियो देखते हो वो HD क्वालिटी में होती है और इसी वजह से ज्यादा वीडियो देखने से आपका Internet Data जल्द ही खत्म हो जाता है।
और इसीलिये इंस्टाग्राम में Data Saver नाम का एक फीचर दिया है।
तो अगर आप चाहते हो कि आपका Internet Data कम खत्म हो तो आपको Instgram Data Saver के ऑप्शन को On कर देना होगा।
तो अब हम जान लेते है कि Instagram Data Saver को कैसे On करना है।
नीचे आपको आसान भाषा मे Step by step बताया गया है की इंस्टाग्राम पर Data Save कैसे करना है।
Total Time: 1 minute
Instagram ओपन करें और प्रोफाइल सेक्शन में जाएं।
इसके लीये सबसे पहले आपको अपना इंस्टाग्राम एप्लीकेशन ओपन करना है और उसके बाद प्रोफाइल वाले बटन पर क्लिक करना है।
ऊपर दिख रही तीन लाइन पर क्लिक करें।
उसके बाद आपको ऊपर राइट साइड में 3 लाइन दिखेंगी उसके ऊपर क्लिक कर देना है।
Setting and Privacy के ऑप्शन पर क्लिक करें?
इतना करने के बाद आपको सेटिंग एंड प्राइवेसी के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Data Usage & Media Quality पर जाएं।
उसके बाद आपको Data Usage & Media Quality का ऑप्शन मिलेगा उसके ऊपर क्लिक करें।
Data Saver On करें।
फिर आपको Data Saver का ऑप्शन दिखेगा उसको On करदे।
इतना करने के बाद अब आपके इंस्टाग्राम में रील्स वीडियो की क्वालिटी Low हो जायेगी और आपका Internet Data कम इस्तेमाल होगा।
FAQ
नीचे आपको इंस्टाग्राम के बारे में ज्यादातर लोगो के द्वारा पूछें गये सवाल और उसके जवाब दीये गये है।
Instagram पर Data कैसे खत्म होता है?
दोस्तों इंस्टाग्राम पर DATA खत्म होने का सबसे बड़ा कारण Reels और Video है क्योंकि जब भी आप इंस्टाग्राम पर Reels वीडियो देखते है तो उसकी क्वालिटी HD होती है और इस तरह HD क्वालिटी के ज्यादा वीडियो देखने पर आपका DATA जल्द खत्म हो जाता है।
Instagram पर Data Saver को On करने से क्या होता है?
दोस्तों आप लोगो को बतादूँ की इंस्टाग्राम पर Data Saver को On करने से आपके Reels वीडियो और पोस्ट की क्वालिटी Low हो जाती है और इस वजह से आपके Sim का मोबाइल Data कम खर्च होता है।
Instagram पर Followers कैसे बढ़ाये?
इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स बढ़ाने के लीये आपको High Quality पोस्ट और Reels वीडियो अपलोड करने होते है और Continue इस चीज़ को करना होता है, तभी आपके इंस्टाग्राम में फॉलोवर्स बढेंगे।
Video Tutorial
अंतिम शब्द
तो दोस्तों आशा करता हु की हमारा ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा अगर ऐसा है तो हमे कमेंट करके जरूर बताइयेगा और इस पोस्ट को अपने Whatsapp में और भी लोगो के साथ शेयर कीजियेगा।
हमारे ब्लॉग में आपको ऐसे ही अच्छी – अच्छी पोस्ट मिलती रहेगी तो नोटिफिकेशन बेल Allow कर दीजियेगा ताकी जब भी कोई नई पोस्ट आये उसकी जानकारी आपको सबसे पहले मिल जाये।
ये भी पढ़ें
क्या सेविंग एकाउंट से ट्रेडिंग कर सकते है?
2 thoughts on “Instagram पर Data Save कैसे करें?”