Zerodha Paisa Kaise Kamata Hai | Zerodha Business Model

5/5 - (1 vote)

दोस्तों अगर आप लोग शेयर मार्केट में कम करते हो तो आप लोगो ने Zerodha के बारे में जरूर सुना होगा।

Zerodha एक स्टॉक ब्रोकर है जहां से आप अपने स्टॉक मार्केट की जर्नी की शुरुआत कर सकते हो।

बहुत से लोग ऐसे भी है जिन्हें जानना होता है कि जीरोधा का बिजनेस मॉडल क्या है।

इसलिए आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि ज़िरोधा पैसे कैसे कमाता है।

तो ये सब जानने के लिए पोस्ट को पूरा जरूर पढ़िएगा।

Zerodha क्या है?

Zerodha paisa kaise kamata hai
  • Zerodha भारत की सबसे बड़ी discount brokerage कंपनी है।
  • यह मुख्य रूप से स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग और इन्वेस्टमेंट के लिए सेवाएं प्रदान करती है।
  • यह पारंपरिक ब्रोकरों की तुलना में काफी कम शुल्क लेती है, जिसकी वजह से यह निवेशकों और ट्रेडर्स के बीच बेहद लोकप्रिय है।
  • आसना भाषा में कहे तो इनका काम किसी निवेशक या ट्रेडर को स्टॉक मार्केट और इन्वेस्टमेंट से जुड़ी सेवाएं प्रदान करने का है।

Zerodha Business Model

  • Zerodha एक Discount Broker है, जो अपने ग्राहकों को कई सारी सेवाएं प्रदान करता है और वहां से पैसे कमाता है जैसे कि…
  • Equity Trading – शेयरों की खरीद और बिक्री करना
  • Commodity Trading – कमोडिटी जैसे सोना, चांदी और क्रूड ऑयल में ट्रेडिंग करना
  • Currency Trading – विदेशी मुद्रा विनिमय में ट्रेडिंग
  • Futures & Options (F&O) Trading – डेरिवेटिव मार्केट में ट्रेडिंग करना
  • Mutual Funds & Bonds – म्यूचुअल फंड और सरकारी/निजी बॉन्ड्स में निवेश करना
  • Direct Mutual Funds – बिना किसी कमीशन के म्यूचुअल फंड खरीदने की सुविधा देना
  • Zerodha अपनी सेवाएं ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से ही प्रदान करता है, जिसमें Kite ट्रेडिंग ऐप और Coin म्यूचुअल फंड निवेश ऐप शामिल हैं।
  • Zerodha का बिजनेस मॉडल मुख्य रूप से बड़े पैमाने पर ग्राहकों को कम कीमत में सर्विस देने और टेक्नोलॉजी के जरिए लागत कम करने पर है।

Zerodha पैसे कैसे कमाता है?

  • Brokerage Fees — Zerodha के सबसे पहला पैसा कमाने का तरीका ब्रोकरेज से आता है, जब भी कोई व्यक्ति शेयर खरीदता या बेचता है तो उसे ब्रोकरेज फीस देनी पड़ती है जिससे Zerodha की कमाई होती है।
  • Technology Fees — Zerodha अपने प्लेटफॉर्म (Kite, और Coin) को इस्तेमाल करने के लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लेता, लेकिन API और Algo Trading के लिए चार्ज करता है।
  • Margin Trading Facility (MTF) — Zerodha अपने ग्राहकों को अतिरिक्त पैसे यानी कि (Leverage) देकर ट्रेड करने की सुविधा देता है और इस पर यह 14-18% सालाना ब्याज वसूलता है।
  • AMC (Account Maintenance Charges) — Demat अकाउंट के लिए सालाना एक मेंटेनेंस चार्ज लेता है जो की इसकी कमाई में जाता है।
  • अन्य सेवाएं — Zerodha Varsity जो कि फ्री स्टॉक मार्केट लर्निंग प्लेटफॉर्म है इसके अलावा Streak & Sensibull जो कि प्रीमियम ट्रेडिंग टूल्स है जहां से भी इनकी कमाई होती है।

Video Tutorial

ऊपर आपको वीडियो के माध्यम से बताया गया है कि जीरोधा पैसा कैसे कमाता है।

अंतिम शब्द

तो दोस्तों आशा करता हु की हमारा ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो हमे कमेंट करके जरूर बताइयेगा और इस पोस्ट को अपने Whatsapp में और भी लोगो के साथ शेयर कीजियेगा।

हमारे ब्लॉग में आपको ऐसे ही अच्छी – अच्छी पोस्ट मिलती रहेगी तो नोटिफिकेशन बेल Allow कर दीजियेगा ताकी जब भी कोई नई पोस्ट आये उसकी जानकारी आपको सबसे पहले मिल जाये।

ये भी पढ़ें

Zomato पैसा कैसे कमाता है?

जेनेरिक मेडिसिन क्या होती है?

राशन कितना मिलेगा कैसे पता करें?

लोकसभा स्पीकर कौन होता है?

Sharing Is Caring:

3 thoughts on “Zerodha Paisa Kaise Kamata Hai | Zerodha Business Model”

Leave a Comment