Kiosk Banking Kya Hai | Kiosk Banking Center कैसे शुरू करें?

5/5 - (3 votes)

दोस्तों आप लोगो ने कई बार Kiosk Banking का नाम जरूर सुना होगा।

लेकिन फिर भी ज्यादातर लोगो को पता नही होता है की Kiosk Bank क्या होता है और Kiosk Banking Center किसे कहते है।

इसीलिए आज की इस पोस्ट में हम यही बात करेंगे कि Kiosk Banking में क्या होता है और Kiosk Banking कैसे शुरू करें।

तो ये सब जानने के लिये पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ियेगा।

Kiosk Banking Kya Hai?

Kiosk banking kya hai
  • दोस्तों Kiosk बैंकिंग RBI के द्वारा शुरू की एक बैंकिंग सेवा है।
  • जिसके अंतर्गत आप किसी भी ग्रामीण इलाके में या फिर जहाँ ज्यादातर बैंक मौजूद ना हो ऐसे इलाके में बैंक का कियोस्क सेंटर खोल कर के लोगो की बैंक से संबंधित काम की सहायता कर सकते है और पैसे भी कमा सकते है।
  • Kiosk बैंकिंग के द्वारा आप लोगो के पैसे बैंक में जमा करने और निकालने का काम कर सकते है।
  • ईसके अलावा बैंक के और भी कार्य आप Kiosk सेंटर के द्वारा कर सकते है और बदले में कमीशन के रूप में आप पैसे भी कमा सकते है।

Kiosk Banking कैसे शुरू करें?

  • कियोस्क बैंकिंग सेंटर शुरू करने के लीये आपको सबसे पहले आप जिस बैंक के साथ कियोस्क बैंकिंग खोलना चाहते है उस बैंक में जाकर बैंक मैनेजर से बात करनी होती है।
  • उसके बाद बैंक से मंजूरी मिलने पर फॉर्म भर कर आप कियोस्क बैंकिंग सेंटर शुरू कर सकते हो।
  • इसके अलावा जिन बैंकों के द्वारा Kiosk सेंटर खोलने की सुविधा दी जाती है आप उस बैंक में जाकर फॉर्म भर कर अप्लाई कर सकते हो।

Kiosk Banking खोलने के लीये कौनसे Documents लगते है?

नीचे आपको वो सारे दस्तावेज की लिस्ट दी गई है जो आपको Kiosk Banking शुरु करने के लीये लगते है।

  • ID Proof
  • Pan Card
  • Aadhar Card
  • Photo
  • Mobile Number
  • Ration Card
  • जहाँ दुकान खोल रहे है उसका पता।

FAQ

नीचे आपको Kiosk Bank के बारे में ज्यादातर लोगो के द्वारा पूछें गये सवाल और उसके जवाब दीये गये है।

Kiosk Banking में क्या होता है?

Kiosk बैंकिंग में आप लोगो के पैसे उनके बैंक एकाउंट में जमा करने का और निकालने का काम करते हो इसके अलावा इसमें आप बैंक से सबंधित और भी कार्य कर सकते हो।

Kiosk Bank में लेन देन की राशि कितनी होती है?

कियोस्क बैंकिंग में लेन देन करने की राशि प्रति दिन 10 हजार रुपये तक कि होती है।

Video Tutorial

ऊपर आपको वीडियो के माध्यम से बताया गया है को Kiosk Banking क्या होता है।

अंतिम शब्द

तो दोस्तों आशा करता हु की हमारा ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा अगर ऐसा है तो हमे कमेंट करके जरूर बताइयेगा और इस पोस्ट को अपने Whatsapp में और भी लोगो के साथ शेयर कीजियेगा।

हमारे ब्लॉग में आपको ऐसे ही अच्छी – अच्छी पोस्ट मिलती रहेगी तो नोटिफिकेशन बेल Allow कर दीजियेगा ताकी जब भी कोई नई पोस्ट आये उसकी जानकारी आपको सबसे पहले मिल जाये।

ये भी पढ़ें

White Label Marketing क्या होती है?

Mutual Fund से पैसा कैसे निकाले?

UTR नंबर किसे कहते है?

इंस्टाग्राम पर डेटा सेव कैसे करें?

Sharing Is Caring: