दोस्तों आज के सोशल मीडिया के युग मे हम सब लोग एक दूसरे को मैसेज भेजकर चैट करने के आदि बन चुके है।
Whatsapp भी ऐसा हैं एक अप्प है जिसमे हम हमारे दोस्त और रिश्तेदारों से चैट करते है।
तो आज के टाइम जायदातर बात हम लोग मैसेज करके ही करने लगे है इसलिये लोगो को ज्यादा वर्ड टाइपिंग न करना पड़े इसलिए वो कुछ बाते शार्ट फॉर्म में भी लिख देते है।
LOL एक ऐसा ही शब्द है जो ज्यादातर Whatsapp में लिखा जाता है।
तो अगर आप लोग भी LOL का मतलब क्या होता है ये जानना चाहते है तो आज के इस पोस्ट को पूरा जरूर पढियेगा।
LOL Ka Full Form Kya Hai
दोस्तों LOL Ka Meaning जानने से पहले हम लोग ये जान लेते है कि LOL का फूल फॉर्म क्या है।
क्युकी lol के फुल फॉर्म जानने के बाद आपको अपने आप इस शब्द का मतलब समझ मे आ जायेगा।
तो में आपको बतादूँ की LOL के दो फुल फॉर्म होते है और उन दोनों के बारे में आपको निचे बताया गया है।
- Lough out loud
- Lots of love
Lol का मतलब क्या होता है?
दोस्तों निचे आपको लोल का मतलब क्या होता है ईसके बारे में बताया गया है।
- आज के टाइम में सब लोग एक दूसरे को whatsapp मैसेज करते है तो कुछ शॉर्ट शब्द का उपयोग करते है।
- LOL भी एक शॉर्ट फॉर्म शब्द है जिसका इस्तेमाल लोग चैट करने में करते है।
- जब भी आप किसी को कोई जोक्स भेजते हो या कोई फनी चीज़ भेजते हो तो सामने वाला LOL लिख कर भेजता है।
- तो इसका मतलब होता है Lough out loud यानी कि सामने वाले व्यक्ति को बहुत हसी आ रही है।
LOL Meaning in hindi
- दोस्तों LOL का एक दूसरा नाम भी है जिसे Lots of love कहा जाता है।
- जब भी कोई व्यक्ति आपको कोई अच्छा इमेज भेजता हैं या कोई अच्छी बात बता रहा है।
- तो बदले में लोग Lots of love यानी कि LOL लीख कर भेजते है।
Video Tutorial
अंतिम शब्द
तो दोस्तों आशा करता हु की हमारा ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा अगर ऐसा है तो हमे कमेंट करके जरूर बताइयेगा और इस पोस्ट को अपने Whatsapp में और भी लोगो कर साथ शेयर कीजियेगा।
हमारे ब्लॉग में आपको ऐसे ही अच्छी – अच्छी पोस्ट मिलती रहेगी तो नोटिफिकेशन बेल Allow कर दीजियेगा ताकी जब भी कोई नई पोस्ट आये उसकी जानकारी आपको सबसे पहले मिल जाये।
ये भी पढ़ें
1 thought on “LOL Meaning In Hindi | LOL Ka Matlab Kya Hota Hai”