Lulu Mall क्या है? | लुलु मॉल का मालिक कौन है?

5/5 - (1 vote)

दोस्तों उत्तरप्रदेश के लखनऊ शहर में जब से लुलु मॉल खुला है तब से यह मॉल ज्यादा ही प्रचलित हो रहा है।

और ज्यादातर लोग इसके बारे में जानना भी चाहते है कि लुलु मॉल क्या है और लुलु मॉल कहाँ पर है।

तो आज की इस पोस्ट में हम इसी के बारे में जानेगे की लुलु मॉल का मतलब क्या है और लुलु मॉल का मालिक कौन है।

तो ये सब जानने के लीये पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ियेगा।

Lulu Mall क्या है?

Lulu mall kya hai
  • उत्तरप्रदेश के लखनऊ में जब से लूलू मॉल खुला है तब से यह चर्चा में है।
  • Lulu मॉल एक तरह का शॉपिंग मॉल है। जहाँ पर आप शॉपिंग कर सकते हो।
  • Lulu मॉल के अंदर आपको शॉपिंग करने के लिये सारे देशी और विदेशी ब्रांड मिल जाते है।
  • लखनऊ में खुले इस लूलू मॉल की कैपेसिटी 50 हजार से भी ज्यादा लोगो की है, यानी कि इस मॉल में 50 हजार से भी ज्यादा लोग एक साथ शॉपिंग कर सकते है।

FAQ

नीचे आपको लुलु मॉल के बारे में ज्यादातर लोगो के द्वारा पूछे गये सवाल और उसके जवाब दीये गये है।

Lulu Mall लखनऊ में कहाँ है?

Lulu Mall लखनऊ में सुल्तानपुर रोड के पास शहिद पथ के पास में स्थित है।

Lulu Mall का मालिक कौन है?

Lulu Mall का मालिक Lulu Group International है और इस ग्रुप की शुरुआत युशूफ अली नाम के अली नाम के व्यक्ति ने की थी।

लुलु मॉल का मतलब क्या है?

Lulu एक अरबी शब्द है जिसका हिंदी मतलब मोती होता है, ईस मॉल का मालिक अरब के Lulu Group International है और इसी वजह से उस ग्रुप के नाम पर इसका का नाम भी Lulu Mall रखा गया है।

Video Tutorial

ऊपर आपको वीडियो के माध्यम से लुलु मॉल के बारे में जानकारी दी गयी है।

अंतिम शब्द

तो दोस्तों आशा करता हु की हमारा ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा अगर ऐसा है तो हमे कमेंट करके जरूर बताइयेगा और इस पोस्ट को अपने Whatsapp में और भी लोगो के साथ शेयर कीजियेगा।

हमारे ब्लॉग में आपको ऐसे ही अच्छी – अच्छी पोस्ट मिलती रहेगी तो नोटिफिकेशन बेल Allow कर दीजियेगा ताकी जब भी कोई नई पोस्ट आये उसकी जानकारी आपको सबसे पहले मिल जाये।

ये भी पढ़ें

शॉपिंग मॉल में नौकरी कैसे मिलती है?

ऑनलाइन शॉपिंग क्या है?

मेट्रो में जॉब कैसे मिलती है?

Size कितने प्रकार के होते है?

Sharing Is Caring:

3 thoughts on “Lulu Mall क्या है? | लुलु मॉल का मालिक कौन है?”

Leave a Comment