मेरे यहाँ का पिनकोड क्या है? | Pin Code कैसे पता करें?

5/5 - (1 vote)

दोस्तों जब भी हम ऑनलाइन शॉपिंग करते है तो वहाँ एड्रेस में हमे पिनकोड देना होता है।

लेकिन ज्यादातर लोगो को पिनकोड क्या होता है इसके बारे में पता नहीं होता है।

और इसी वजह से उनका सवाल होता है कि मेरे यहाँ का पिनकोड क्या है।

तो आज की इस पोस्ट में हम यहीं जानेंगे कि पिनकोड कैसे पता करें औऱ पिनकोड का फुल फॉर्म क्या होता है।

तो ये सब जानने के लीये पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ियेगा।

मेरे यहाँ का पिनकोड क्या है?

  • दोस्तों अगर आप लोगों को अपने यहाँ का पिनकोड नही मालूम है तो आप आसानी से Indiapost की वेबसाइट में जाकर अपना पिनकोड ढूंड सकते हो।
  • जब भी कभी आप ऑनलाइन से कोई चीज़ आर्डर करते है तो वहाँ एड्रेस में आपको अपना पिनकोड बताना होता है।
  • ताकि आपका आर्डर आपके घर तक पहुँच सके।

पिनकोड नंबर कैसे पता करें?

दोस्तों अपने एरिया का पिनकोड पता करने के लीये आपको गूगल में अपने शहर का या गांव का नाम लिख कर उसके बाद पिनकोड लिखकर सर्च करना होता है।

thangadh pincode

अगर गूगल में सर्च करने के बाद भी आपको अपना पिनकोड नही मिलता है तो आपको India post की वेबसाइट में जाकर अपना पिनकोड सर्च करना होता है।

Pin code kaise pata kare

नीचे आपको Step by step बताया गया है कि India post की वेबसाइट में जाकर पिनकोड कैसे पता करें।

Total Time: 5 minutes

Pincode India Post लिख कर गूगल में सर्च करें।

Find pin code india post

आपका पिनकोड क्या है इसका पता लगाने के लिये सबसे पहले आप किसी ब्राउज़र में जाये और वहाँ गूगल में जाकर “Pincode India Post” लिख कर सर्च करें। और उसकेे बाद Find Pin Code के नाम से India post की वेबसाइट आयेगी उस पर क्लिक करें।

अपना राज्य और जिल्ला सिलेक्ट करें।

Pincode find on india post website

उसके बाद वेबसाइट ओपन होगी और आपको सबसे पहले अपना राज्य सिलेक्ट कर लेना है और उसके बाद अपना जिल्ला सिलेक्ट करके सर्च करना है।

अपने शहर का पिनकोड पता करले।

Search pin code

सर्च करने के बाद आपको उस जिल्ले में जितने भी पिनकोड होंगे वो सब देखने को मिल जायेंगे। आपको उसमे से अपने इलाके का पिनकोड मालूम कर लेना है।

तो ऐसा करने से आपको अपने एरिया का पिनकोड मिल जायेगा।

FAQ

नीचे आपको पिनकोड के बारे में ज्यादातर लोगों के द्वारा पूछे गये सवाल और उसके जवाब दीये गये है।

पिनकोड क्या होता है?

पिनकोड एक तरह का 6 डिजिट का नंबर होता है, जिसका उपयोग उस इलाके के पोस्ट ऑफिस को ढूडने के लिये किया जाता है।

पिनकोड का फुल फॉर्म क्या है?

Pin Code का फुल फॉर्म “Postal Index Number” होता है। शॉर्ट में इसे Pin Code कहाँ जाता है।

पिनकोड का दूसरा नाम क्या है?

Pin Code का दूसरा नाम Zip Code है।

मेरे घर का पिनकोड क्या है?

दोस्तों आप लोंगो को बतादूँ की पिनकोड किसी घर का नही होता है, पिनकोड उस एरिया का होता है जहाँ पर आप रहते हो और जहाँ पर पोस्ट आफिस है।

मेरा पिनकोड कौनसा है?

आपके शहर का नाम और बादमे पिनकोड लिखकर अगर आप गूगल पर सर्च करोगें तो आपको वहाँ का पिनकोड मिल जायेगा।

भारत में पिनकोड की शुरआत कब से हुई थी?

हमारे भारत देश मे 15 अगस्त 1972 के दिन पिनकोड की शुरुआत हुई थी।

पिनकोड में कुल कितने अंक होते है?

पिनकोड में कुल 6 अंक होते है।

Video Tutorial

ऊपर आपको वीडियो के माध्यम से बताया गया है कि अपने इलाके का पिनकोड कैसे पता करें।

अंतिम शब्द

तो दोस्तों आशा करता हु की हमारा ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा अगर ऐसा है तो हमे कमेंट करके जरूर बताइयेगा और इस पोस्ट को अपने Whatsapp में और भी लोगो के साथ शेयर कीजियेगा।

हमारे ब्लॉग में आपको ऐसे ही अच्छी – अच्छी पोस्ट मिलती रहेगी तो नोटिफिकेशन बेल Allow कर दीजियेगा ताकी जब भी कोई नई पोस्ट आये उसकी जानकारी आपको सबसे पहले मिल जाये।

ये भी पढ़ें

क्या क्रेडिट कार्ड लेना चाहिये?

मोबाइल नंबर 6,7,8 और 9 से ही क्यों शुरू होता है?

ChatGPT मोबाइल में कैसे चलाये?

ट्रैन में ब्रेक जर्नी क्या होता है?

Sharing Is Caring:

2 thoughts on “मेरे यहाँ का पिनकोड क्या है? | Pin Code कैसे पता करें?”

Leave a Comment