दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम एक बैंकिंग शब्द MICR कोड के बारे में जानेगे की MICR Code क्या होता है।
इसके साथ साथ हम यह भी जानेंगे कि MICR का फुल फॉर्म क्या है और MICR CODE किसे कहते है।
तो ये सब जानने के लीये पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ियेगा।
MICR कोड क्या है?

- दोस्तों MICR का पूरा नाम “Magnetic Ink Character Recognition” होता है।
- यह 9 अंकों का एक बैंकिंग कोड होता है जो कि बैंक चेकबुक के नीचे एक लाइन में लिखा होता है।
- ईन 9 अंकों के MICR कोड में पहले 3 अंक शहर के नाम को दूसरे 3 अंक बैंक के नाम और अंत के 3 अंक बैंक को शाखा को दर्शाते हैं।
- MICR कोड का उपयोग बैंक में चेक क्लीयरेंस में किया जाता है।
- आसान भाषा मे समझे तो MICR एक ऐसी तकनीक है जिसका इस्तेमाल एक विशेष प्रकार की स्याहि और अक्षरों की मदद से ओरिजिनालिटी की पहेचान की जाती है।
- इस कोड के माध्यम से बैंक चेक की सुरक्षा बढ़ाई जाती है और इस कोड को पढ़ने के लीये MICR रीडर का प्रयोग किया जाता है।
MICR Code Meaning
MICR | Meaning |
M | Magnetic |
I | Ink |
C | Character |
R | Recognition |
FAQ
नीचे आपको ज्यादातर लोगो के द्वारा पूछें गये सवाल और उसके जवाब दीये गये है।
MICR कोड किसे कहते है?
MICR बैंक की तरफ से इस्तेमाल किये जानेवाला एक कोड होता है जो कि आपकी चेक बुक पर चेक के नीचे एक लाइन में लिखा होता है।
MICR का उपयोग कहा किया जाता है?
MICR कोड का उपयोग बैंक में चेक प्रॉसेसिंग को सरल और तेज़ बनाने के लीये किया जाता है।
Video Tutorial
अंतिम शब्द
तो दोस्तों आशा करता हु की हमारा ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो हमे कमेंट करके जरूर बताइयेगा और इस पोस्ट को अपने Whatsapp में और भी लोगो के साथ शेयर कीजियेगा।
हमारे ब्लॉग में आपको ऐसे ही अच्छी – अच्छी पोस्ट मिलती रहेगी तो नोटिफिकेशन बेल Allow कर दीजियेगा ताकी जब भी कोई नई पोस्ट आये उसकी जानकारी आपको सबसे पहले मिल जाये।
ये भी पढ़ें
2 thoughts on “MICR CODE Kya Hai?”