Revenue क्या होता है और कैसे समझे?

5/5 - (2 votes)

दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम एक फाइनेंसियल टर्म Revenue के बारे में जानकारी लेंगे की..

Revenue क्या होता है और इसे कैसे समझे इसके साथ साथ यह भी जानेंगे कि Revenue का फार्मूला क्या है और इसे हिंदी में क्या कहते है।

तो ये सब जानने के लीये पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ियेगा।

Revenue क्या होता है?

Revenue kya hota hai aur ise kaise samjhe
  • दोस्तों Revenue को हिंदी में राजस्व कहाँ जाता है और यह किसी भी व्यापार की आर्थिक स्थिति को जानने में मदद करता है।
  • आसान भाषा मे समझे तो Revenue वह पैसा होता है जो कि किसी कंपनी को अपना माल बेच कर मिलता है।
  • यानी कि किस बिज़नेस ने अपने कितने रुपये तक का माल बेचा है और उससे कंपनी के पास कितना पैसा आया है उसी को Revenue कहते है।
  • कुल मिलाकर Revenue वो पैसा होता है जो कोई भी कंपनी व्यापार करके कमाती है।
  • किसी भी कंपनी का Revenue निकालने के लीये उस कंपनी के प्रोडक्ट की कीमत को जितने भी प्रोडक्ट बिके है उसकी संख्या से गुणा करना होता है।

FAQ

नीचे आपको Revenue के बारे में ज्यादातर लोगो के द्वारा पूछें गये सवाल और उसके जवाब दीये गये है।

Revenue का फार्मूला क्या है?

Revenue = Quantity Sold × Price Per Unit + Additional Income

Revenue को हिंदी में क्या कहते है?

Revenue को हिंदी में राजस्व कहते है इसका मतलब वह पैसा होता है जो किसी कंपनी को अपने माल को बेचकर मिला हो।

Revenue कैसे कैलकुलेट किया जाता है?

Revenue को कैलकुलेट करने के लीये आपको उस कंपनी के प्रोडक्ट के प्राइस को जीतने भी प्रोडक्ट बिके है उससे गुणा कर लेना होता है और उसके बाद उसमे कंपनी की कोई दूसरी इनकम कही से हुई है टी उसे जोड़ कर Revenue कैलकुलेट किया जाता है।

Video Tutorial

ऊपर आपको वीडियो के माध्यम से बताया गया है कि Revenue का मतलब क्या होता है।

अंतिम शब्द

तो दोस्तों आशा करता हु की हमारा ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा अगर ऐसा है तो हमे कमेंट करके जरूर बताइयेगा और इस पोस्ट को अपने Whatsapp में और भी लोगो के साथ शेयर कीजियेगा।

हमारे ब्लॉग में आपको ऐसे ही अच्छी – अच्छी पोस्ट मिलती रहेगी तो नोटिफिकेशन बेल Allow कर दीजियेगा ताकी जब भी कोई नई पोस्ट आये उसकी जानकारी आपको सबसे पहले मिल जाये।

ये भी पढ़ें

C/O का मतलब क्या होता है?

Out For Delivery का मतलब क्या होता है?

10 ग्राम गोल्ड पर कितना लोन मिलता है?

हाथ की उंगलियों के नाम?

Sharing Is Caring:

4 thoughts on “Revenue क्या होता है और कैसे समझे?”

Leave a Comment