दोस्तों अगर आप लोग गुजरात मर रहते हो तो आप लोगो ने Tarnetar No Melo ये शब्द जरूर सुना होगा।
और अगर आप लोग गुजरात से बाहर रहते हो तो आप लोगो को में बतादु की गुजरात में सुरेंद्रनगर जिल्ले में Thangadh नाम का शहर है, उसके पास में Tarnetar नाम का गांव है जहाँ गुजरात का पहले नंबर का मेला लगता है जिसे आप Tarnetar Mela Gujarat भी कह सकते हो।
ये एक प्रसिद्ध मेला है तो इसके बारे में आज के इस पोस्ट में हम बात करेंगे तो इस Post को पूरा जरूर पढ़ियेगा।
Tarnetar का मेला क्यों मनाया जाता है?
दोस्तों गुजरात के सौराष्ट्र इलाके में Thangadh नाम का एक शहर है, जिसके पास में ही एक गाँव है Tarnetar वही पर tarnetar का मेला लगता है।
ऐसा माना जाता है कि महाभारत काल से ही यहाँ पर मेले का आयोजन होता था।
और ये ये मेला अर्जुन और द्रौपदी के स्वयंवर में भी जुड़ा हुआ मेला है।
Tarnetar Mela Gujarat
Tarnetar का मेला गुजरात के सबसे लोकप्रिय मेलो में से एक है या फिर यू कहे कि गुजरात का सबसे पहले नंबर का मेला यही है।
ये ऐतिहासिक मेला Tarnetar में त्रिनेश्वर मंदिर के आसपास लगता है, जो की दिखने में काफी खूबसूरत लगता है।
यहाँ मंदिर के पास स्थित तालाब में स्नान करने के लिये भी काफी भीड़ लगती है।
तो आप लोग कभी इस मेले में गये हो या नहीं ये मुझे Comment करके जरूर बताइयेगा।
Tarnetar Ka Mela Kaha Hai?
Tarnetar का मेला गुजरात मे Thangadh शहर के पास के गांव Tarnetar में स्थित है।
Tarnetar Kaise Ja Sakte Hai?
Tarnetar जाने के लिये आपको सबसे पहले Thangadh आना होगा जिसके बाद वहां से आप लोग Tarnetar के मेले में जा सकते हो।
आप लोग इसे Google Map पर सर्च कर सकते हो।
गुजरात का सबसे अच्छा मेला कौनसा है?
Tarnetar का मेला गुजरात का नंबर 1 मेला कहलाता है।
अंतिम शब्द
तो दोस्तों आशा करता हु की हमारा ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा अगर ऐसा है तो हमे कमेंट करके जरूर बताइयेगा और इस पोस्ट को अपने Whatsapp में और भी लोगो कर साथ शेयर कीजियेगा।
हमारे ब्लॉग में आपको ऐसे ही अच्छी – अच्छी पोस्ट मिलटी रहेगी तो नोटिफिकेशन बेल Allow कर दीजियेगा ताकी जब भी कोई नई पोस्ट आये उसकी जानकारी आपको सबसे पहले मिल जाये।
1 thought on “Gujatat Ka 1 Number ka Tarnetar Fair | Tarnetar Mela Gujarat”