Voter Card Aadhar Link Status Check | Voter Aadhar Link Status Kaise Check Kare

5/5 - (1 vote)

दोस्तों आप लोगो को पता ही होगा कि हमारे भारत सरकार के द्वारा हमारे सभी कार्ड को धीरे धीरे आधार कार्ड के साथ लिंक किया जा रहा है।

ठीक वैसे ही अब हमें हमारे Voter Id Card को भी आधार कार्ड के साथ लिंक करना होगा।

तो जिसेक लिए हमे Form 6B भरना होगा, जो की Electoral Authentication Form है।

तो इस नाम को सुनके आप भी हैरान हो गये होंगे कि ये form 6b कैसे भरे।

तो इसके लिए आप बिल्कुल चिंता मत करे इसके बारे में हम पूरी जानकारी लेंगे और साथ मे आपको ये भी बताउगा की आपका Voter कार्ड और Aadhar कार्ड लिंक हुआ है या नही इसका स्टेटस आप कैसे आयात लगा सकते है।

तो सबसे पहले हम ये जान लेते है कि..

Voter Id Aadhar से कैसे लिंक करें?

दोस्तों नीचे में आपको एक वीडियो बता रहा हु जो कि मेने अपने Youtube चैंनल पर अपलोड किया था।

इस वीडियो को देखने के बाद आप अच्छे समझ जायेंगे की Form 6B कैसे भरा जाता है और आधार कार्ड और वोटर id कार्ड कैसे लिंक किया जाता है।

Video Tutorial How To Link Voter ID with Aadhar card

ऊपर दिए गए इस वीडियो को देखने के बाद आप खुद अपने वोटर id कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कैसे करना है ये सिख जायेंगे।

Form 6B क्या है?

दोस्तों Form 6B को Electoral Authentication Form भी कहा जाता है।

इस फॉर्म की मदद से आप लोग अपने Voter Id कार्ड को अपने Aadhar कार्ड के साथ लिंक कर सकते हो।

और ये फॉर्म आप ऑनलाइन अपने मोबाइल फोन से ही भर सकते हो।

तो ये कैसे भरना है इसके बारे में आपको उपर दिये गए वीडियो में बताया गया है।

Voter Card Aadhar Link Status Check Kaise Kare

दोस्तों अब हम ये भी जान लेते है कि आप लोग कैसे ये पता करोगे की आपका Voter id कार्ड आधार कार्ड के साथ लिंक हो गया है या नही।

तो ये पता करने के लिये आपको Reference Number की जरूरत होगी।

तो अगर आप लोगो ने ऊपर वाले वीडियो को देख कर अपना कार्ड लिंक किया था तो आखिर में आपको एक Reference Number मिला होगा।

तो उसी का इस्तेमाल करके हम इसका स्टेटस भी चेक कर सकते है।

और ये कैसे करना है इसके बारे में आपको नीचे पूरा बताया गया है।

Voter ID aadhar link status kaise check kare

दोस्तों अपने वोटर id को आधार कार्ड से लिंक करने ले लिये आपको सबसे पहले NVSP यानी कि National Voter’s Service Portal की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका लिंक आपको निचे दिया गया है।

NVSP Official Website

Total Time: 2 minutes

सबसे पहले NVSP की वेबसाइट पर जाये।

Nvsp official website

NVSP की ऑफिशियल वेबसाइट का लिंक आपको ऊपर दिया हुआ है, जिसमें क्लिक करके आप उस वेबसाइट पर जा सकते हो।

फिर Track Application Status पर क्लिक करें।

Track application status

वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको उसमे नीचे आना है और “Track Application Status” के बटन पर क्लिक करना है।

उसके बाद अपना Reference id Enter करें।

Online Application Status

उसके बाद आपको ऊपर इमेज में बताया गया है वैसा ऑप्शन आ जायेगा आपको यहाँ पर अपना Reference id देना है और फिर निचे अपना State चुन कर Track Status के बटन पर क्लिक करना है।

उसके बाद आपको अपने Voter id और Aadhar कार्ड के लिंक होने का Status दिखने लगेगा।

Voter id aadhar link status

यहां ऊपर इमेज में आपको दिखाया गया है ठीक उसी प्रकार से आपके Voter Id और aadhar कार्ड लिंक हुआ है या नही ये स्टेटस आपको दिखने लगेगा।

अंतिम शब्द

तो दोस्तों आशा करता हु की हमारा ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा अगर ऐसा है तो हमे कमेंट करके जरूर बताइयेगा और इस पोस्ट को अपने Whatsapp में और भी लोगो कर साथ शेयर कीजियेगा।

हमारे ब्लॉग में आपको ऐसे ही अच्छी – अच्छी पोस्ट मिलटी रहेगी तो नोटिफिकेशन बेल Allow कर दीजियेगा ताकी जब भी कोई नई पोस्ट आये उसकी जानकारी आपको सबसे पहले मिल जाये।

ये भी पढ़ें

Health Id Card कैसे बनाये?

Health Id Card Download कैसे करें?

Birthday Wish कैसे करें?

E Shram Card का पैसा कैसे चेक करें?

Sharing Is Caring: