दोस्तों आप लोगो ने अकसर ट्रैन के डिब्बो में D1 और D2 लिखा हुआ देखा होगा।
लेकिन ज्यादातर लोगो को मालूम नही होता है कि ट्रेन में D1, D2, D3, D4 का मतलब क्या होता है।
तो आज की इस पोस्ट में हम इसी के बारे में जानेगे तो पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ियेगा।
ट्रैन में D1, D2, D3, D4 क्या होता है?
- दोस्तों भारतीय रेलवे की ट्रेन में जो D1, D2, D3, D4 लिखा होता है वो ज्यादा कुछ नही बक्की ट्रैन के डिब्बो के नंबर है।
- अगर आपने ट्रेन में कोई टिकट बुक करायी है और उसमें D3 लिखा है तो इसका मतलब है कि आपको D3 नंबर के डब्बे में चढ़ना है।
- ईस प्रकार के ट्रैन डिब्बो के नंबर आपको अक्सर छोटी दूरी की ट्रेनों में और इंटरसिटी ट्रैन में दिखाई देते है।
- ट्रैन में D नाम से शुरू होने वाले डिब्बे D1 से लेकर D10 तक हो सकते है ये उस ट्रैन के ऊपर निर्भर करता है।
- किसी ट्रैन में सिर्फ़ D1 और D2 के दो ही डिब्बे होते है तो किसी मे इससे ज्यादा भी हो सकते है।
FAQ
नीचे आपको ज्यादातर लोगो के द्वारा पूछे गये सवाल और उसके जवाब दीये गये है।
ट्रैन में D1 क्या होता है?
ट्रैन में D1 उस ट्रैन के डिब्बे का नाम होता है। इसे आप उस ट्रैन का डिब्बा नंबर भी कह सकते हो।
D1 वाले डिब्बे कौनसी ट्रैन में होते है?
छोटी दूरी की ट्रेनों में D1 जैसे डिब्बे होते है इसके अलावा इंटरसिटी ट्रैन में भी ये डिब्बे होते है।
Video Tutorial
अंतिम शब्द
तो दोस्तों आशा करता हु की हमारा ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा अगर ऐसा है तो हमे कमेंट करके जरूर बताइयेगा और इस पोस्ट को अपने Whatsapp में और भी लोगो के साथ शेयर कीजियेगा।
हमारे ब्लॉग में आपको ऐसे ही अच्छी – अच्छी पोस्ट मिलती रहेगी तो नोटिफिकेशन बेल Allow कर दीजियेगा ताकी जब भी कोई नई पोस्ट आये उसकी जानकारी आपको सबसे पहले मिल जाये।
ये भी पढ़ें
ट्रैन में RAC का मतलब क्या होता है?
ट्रैन का टिकट कन्फर्म हुआ है या नही ये कैसे पता करें?
1 thought on “ट्रैन में D1, D2, D3, D4 का मतलब क्या होता है?”