ट्रैन में RAC का मतलब क्या होता है? | RAC का फुल फॉर्म क्या है?

5/5 - (1 vote)

दोस्तों अक्सर आप लोगो ने देखा होगा कि ट्रेन में मुसाफरी करने पर बहुत बार टिकट रिजर्वेशन की तकलीफ आती है।

तो ऐसे में कुछ लोग ट्रैन से मुसाफरी करने के लीये वेटिंग टिकट ले लेते है और कुछ लोग RAC टिकट लेते है।

लेकिन ज्यादातर लोगो को ये पता नही होता है कि ट्रेन में RAC का मतलब क्या होता है।

तो आज हम इसी के बारे में जानेगे की RAC टिकट क्या होता है और RAC का फुल फॉर्म क्या है।

तो ये सब जानने के लीये पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ियेगा।

ट्रैन में RAC क्या होता है?

Train me rac ka matlab kya hota hai
  • दोस्तों RAC का पूरा नाम “Reservation Against Cancellation” होता है।
  • और हिंदी में इसे “रद करने पर आरक्षण” कहते है।
  • अगर कोई रिजर्वेशन टिकट वाला व्यक्ति अपना टिकट कैंसिल करता है तो उसकी टिकट RAC वाले को कन्फर्म कर दी जाती है।
  • यानी कि अगर आपके पास RAC टिकट है तो आप ट्रैन में यात्रा कर पावोगे और आपको बैठने की जगह भी मिल जायेगी।
  • RAC टिकट के लीये रिजर्वेशन के 1 टिकट को दो यात्रियों में बाटा जाता है।

RAC Meaning

RACMeaning
RReservation
AAgainst
CCancellation
ऊपर आपको टेबल के माध्यम से RAC का मतलब बताया गया है।

RAC टिकट कब कन्फर्म होता है?

  • RAC टिकट कैसे कन्फर्म होता है इसको हम एक उदाहरण के जरिये समझते है।
  • तो मान लीजिये की किसी ट्रैन में 100 सीट है जिसमे से 90 सीट रिजर्वेशन का है और 10 सीट RAC का है।
  • तो टिकट जारी करते समय सबसे पहले रिजर्वेशन टिकट दिया जाता है।
  • और उसके बाद RAC टिकट दिया जाता है और फिर वेटिंग टिकट दिया जाता है।
  • अब अगर रिजर्वेशन का कोई भी व्यक्ति अपनी टिकट कैंसिल कराता है तो उसकी टिकट RAC वाले व्यक्ति के लीये कन्फर्म कर दी जाती है।

FAQ

नीचे आपको RAC टिकट के बारे में ज्यादातर लोगो के द्वारा पूछें गये सवाल और उसके जवाब दीये गये है।

क्या RAC टिकट पर ट्रेन यात्रा कर सकते है?

जी हां, आप ट्रैन में RAC टिकट लेकर यात्रा कर सकते हो, लेकिन इसमें आपको सिर्फ बैठने के लीये ही टिकट मिलती है।

RAC और वेटिंग लिस्ट में से कौनसा टिकट बहेतर है?

RAC और वेटिंग लिस्ट में बेहतर टिकट RAC का होता है क्योंकि इसमे आप बैठकर यात्रा कर सकते है जबकि वेटिंग लिस्ट में आपको बैठने की अनुमति नही मिलती है।

ट्रैन में RAC की कितनी टिकट होती है?

ट्रैन में RAC की 71 सीटे होती है जिसके लीये 142 टिकट जारी किये जाते है। यानी कि एक सीट के लीये 2 यात्रियों को टिकट दिया जाता है।

ट्रैन में RAC की सीट कहाँ होती है?

ट्रैन में RAC टिकट स्लीपर कोच में, 2 टियर Ac और 3 टियर Ac में होती है।

ट्रैन का चार्ट कितने घंटे पहले बनता है?

भारत मे चलने वाली सभी ट्रैन का चार्ट ट्रैन चलने के 4 घंटे पहले तैयार होता है।

RAC का फुल फॉर्म क्या होता है?

RAC का फुल फॉर्म ” Reservation Againts Cancellation” होता है।

Video Tutorial

ऊपर आपको वीडियो के माध्यम से बताया गया है कि ट्रेन में RAC का मतलब क्या होता है।

अंतिम शब्द

तो दोस्तों आशा करता हु की हमारा ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा अगर ऐसा है तो हमे कमेंट करके जरूर बताइयेगा और इस पोस्ट को अपने Whatsapp में और भी लोगो के साथ शेयर कीजियेगा।

हमारे ब्लॉग में आपको ऐसे ही अच्छी – अच्छी पोस्ट मिलती रहेगी तो नोटिफिकेशन बेल Allow कर दीजियेगा ताकी जब भी कोई नई पोस्ट आये उसकी जानकारी आपको सबसे पहले मिल जाये।

ये भी पढ़ें

ट्रैन का टिकट कन्फर्म हुआ या नही कैसे पता करें?

क्या वेटिंग टिकट लेकर ट्रैन में सफर कर सकते है?

ट्रैन में ब्रेक जर्नी क्या होता है?

फ्लाइट नंबर कैसे पता करें?

Sharing Is Caring:

3 thoughts on “ट्रैन में RAC का मतलब क्या होता है? | RAC का फुल फॉर्म क्या है?”

Leave a Comment