Water Park का बिज़नेस कैसे शुरू करें?

5/5 - (1 vote)

दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि Water Park का बिज़नेस कैसे करें।

इसके साथ साथ हम यह भी जानेंगे कि वॉटर पार्क कितने प्रकार के होते है और वॉटर पार्क बनाने में कितना खर्चा आता है।

तो ये सब जानने के लीये पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ियेगा।

Water Park Business कैसे शुरू करें?

Water Park Business kaise shuru kare
  • दोस्तों वाटर पार्क का बिज़नेस या कोई भी अन्य बिज़नेस शुरू करने से पहले आपको उस बिज़नेस की पूरी जानकारी होना जरूरी होता है।
  • वॉटर पार्क बिज़नेस शुरू करने के लिये सबसे पहले आपके पास एक अच्छी लोकेशन पर जमीन होनी चाहिये।
  • उसके बाद आपके पास वॉटर पार्क बनाने की प्लानिंग और उसमे लगने वाला बजट तैयार होना चाहिये।
  • उसके बाद आप वॉटर पार्क का कंस्ट्रक्शन शुरू कर सकते है।
  • वॉटर पार्क के कंस्ट्रक्शन में आपको वॉटर पार्क की डिज़ाइन और थीम पर विशेष ध्यान देना चाहिये।
  • ईसके अलावा स्लाइड इंस्टालेशन, 3D स्केच, बिजली की लागत, पार्किंग, गार्डन और फाइनल हैंडओवर भी कराना होता है।
  • इसके साथ साथ आपके पास वॉटर पार्क में लगने वाली मशीनरी भी लेनी होती है।
  • और अंत मे आपको स्टाफ की भी जरूरत पड़ती है।

Water Park Business के लीये कौनसे लाइसेंस लगते है?

नीचे आपको लाइसेंस की लिस्ट दी गयी है जो कि वॉटर पार्क खोलने के लीये लगते है।

  • GST
  • FSSAI Certificate
  • MSME Certificate
  • Health Officer Certificate
  • Police Station Ka NOC
  • Electric Inspector Certificate
  • अग्निशमन अधिकारी का प्रमाणपत्र
  • मनोरंजन लाइसेंस

FAQ

नीचे आपको वॉटर पार्क के बारे में ज्यादातर लोगो के द्वारा पुछे गये सवाल और उसके जवाब दीये गये है।

Water Park कितने प्रकार के होते है?

Water Park तीन प्रकार के होते है, मिनी वॉटर पार्क, मीडियम वॉटर पार्क और बिग वॉटर पार्क।

Water Park बनाने में कितना खर्चा आता है?

दोस्तों वॉटर पार्क बनाने का खर्चा आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप कितना बड़ा और कैसा वॉटर पार्क बनवा रहे है। आमतौर पर वॉटर पार्क को बनवाने के लिये 30 लाख रुपये से लेकर के 5 करोड़ रुपये तक का खर्चा आ सकता है।

Water Park बिज़नेस में प्रॉफिट कितना होता है?

Water Park बिज़नेस में प्रॉफिट आपके वहाँ आ रहे लोगो को संख्या और आपकी टिकट प्राइस कर ऊपर निर्भर करता है।

Water Park पैसा कैसे कमाते है?

दोस्तों किसी भी Water Park में पैसा कमाने का तरीका वहाँ पर आ रहे लोगों पर और उनकी टिकट प्राइस के ऊपर निर्भर करता है।

Video Tutorial

ऊपर आपको वीडियो के माध्यम से बताया गया है कि वॉटर पार्क का बिज़नेस कैसे शुरू करें।

अंतिम शब्द

तो दोस्तों आशा करता हु की हमारा ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा अगर ऐसा है तो हमे कमेंट करके जरूर बताइयेगा और इस पोस्ट को अपने Whatsapp में और भी लोगो के साथ शेयर कीजियेगा।

हमारे ब्लॉग में आपको ऐसे ही अच्छी – अच्छी पोस्ट मिलती रहेगी तो नोटिफिकेशन बेल Allow कर दीजियेगा ताकी जब भी कोई नई पोस्ट आये उसकी जानकारी आपको सबसे पहले मिल जाये।

ये भी पढ़ें

नया पासवर्ड कैसे बनाये?

ATM कार्ड को ब्लॉक कैसे करें?

iPhone इतना मंहगा क्यों होता है?

India का फुल फॉर्म क्या होता है?

Sharing Is Caring:

2 thoughts on “Water Park का बिज़नेस कैसे शुरू करें?”

Leave a Comment