दोस्तों आप लोगों ने जब भी किसी व्यक्ति को कॉल कोय होगा तो आप लोगों नर देखा होगा कि भारत मे हर व्यक्ति के मोबाइल नंबर के शुरुआती नंबर 6, 7, 8 और 9 होते है।
तो आज की इस पोस्ट के हम यही जानेंगे कि भारत मे मोबाइल नंबर 6, 7, 8 और 9 से क्यों शुरू होते है।
यानी की Why do mobile number start with 6, 7, 8, 9 in india और इसके साथ ये भी जानेेंगे की 2, 3, 4 और 5 से कौनसे नंबर शुरू होते है।
तो ये सब जानने के लीये पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ियेगा।
भारत मे 6, 7, 8 और 9 से ही क्यों मोबाइल नंबर शुरू होते है?
- दोस्तों भारत मे 6, 7, 8 और 9 से मोबाइल नंबर शुरू होते है इसके पीछे कारण ये है कि बाकी के नंबर किसी दूसरी जगह पर इस्तेमाल होते है।
- अगर हम 1 नंबर की बात करे तो भारत मे सभी सरकारी सेवा 1 नंबर से स्टार्ट होती है जैसे कि पुलिस, एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड और इसके नंबर भी 100, 108 या 101 होते है।
- उसके बाद अगर 2, 3,4 और 5 नंबर की बात करे तो ये नंबर की शुरुआत लैंडलाइन कॉल में होती है।
- और अगर 0 की बात करे तो ज्यादातर STD कोड 0 से ही शुरू होते है इस लिये 0 से कोई मोबाइल नंबर शुरू नही किया जा सकता है।
- तो अब बाकी बचे 6, 7, 8 और 9 नंबर जिनको मोबाइल नंबर की शुरआत में लगाया जाता है।
- और इस वजह से भारत मे मोबाइल नंबर 6, 7, 8 और 9 से शुरू होते है।
FAQ
नीचे आपको ज्यादातर लोंगो के द्वारा पूछें गये सवाल और उसके जवाब दीये गये है।
भारत मे 2, 3, 4 और 5 से कौनसे नंबर शुरू होते है?
भारत मे 2, 3, 4 और 5 से सभी लैंडलाइन नंबर शुरू होते है।
भारत मे मोबाइल नंबर कितने अंको का होता है?
भारत मे मोबाइल नंबर 10 अंको का होता है।
Video Tutorial
अंतिम शब्द
तो दोस्तों आशा करता हु की हमारा ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा अगर ऐसा है तो हमे कमेंट करके जरूर बताइयेगा और इस पोस्ट को अपने Whatsapp में और भी लोगो के साथ शेयर कीजियेगा।
हमारे ब्लॉग में आपको ऐसे ही अच्छी – अच्छी पोस्ट मिलती रहेगी तो नोटिफिकेशन बेल Allow कर दीजियेगा ताकी जब भी कोई नई पोस्ट आये उसकी जानकारी आपको सबसे पहले मिल जाये।
ये भी पढ़ें
ChatGPT मोबाइल में कैसे चलाये?
1 thought on “भारत में मोबाइल नंबर 6, 7, 8 और 9 से ही क्यों शुरू होते है?”