Youtube Restriction Mode को Disable कैसे करें?

5/5 - (2 votes)

दोस्तों आप लोगों ने अक्सर देखा होगा कि अगर आप यूट्यूब पर कोई वीडियो देखते हो तो उनमें से कुछ वीडियो में आपको Restriction Mode का Error आ जाता है।

जिसमे लिखा होता है कि “This video is unavailable with restriction mode enabled. To view this video you will need to disable restriction mode

तो आज हम यही जानेंगे कि Youtube Restriction Mode Error को Fix कैसे करें।

ये सब जानने के लिये पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ियेगा।

Youtube Restriction Mode क्या है?

  • दोस्तों वीडियो देखने के लीये यूट्यूब एक बहुत ही बड़ा प्लेटफार्म है।
  • यूट्यूब पर रोजाना करोड़ो वीडियो अपलोड होती है।
  • ईन करोड़ो वीडियो में से कुछ वीडियो ऐसे होते है जो कि यूट्यूब की पॉलिसी के खिलाफ होते है और छोटे बच्चो को देखने लायक नहीं होते है।
  • तो ऐसे वीडियो को बंद करने के लीये यूट्यूब के एप्लीकेशन में एक सेटिंग होता है जिसे Restriction Mode कहते है।
  • ईस सेटिंग को Enable करने के बाद यूट्यूब उस मोबाइल ऐसे वीडियो नही दिखाता है।

Youtube में Restriction Mode Enabled ERROR क्यो आता है?

  • दोस्तों अगर आप यूट्यूब में वीडियो देखते होंगे तो कई बार आपके सामने Restriction Mode का Error आया होगा।
  • जिसमें लिखा होगा कि “This video is unavailable with restriction mode enabled. To view this video you will need to disable restriction mode
  • इस Error को fix करने के लिये आपको Youtube Restriction Mode को Disable करना होगा।

Youtube Restriction Mode Disable कैसे करें?

Restriction Mode को Disable करने के लीये आपको यूट्यूब सेटिंग में जाकर Restriction Mode को Off करना होगा।

Youtube restriction mode ko disable kaise kare

नीचे आपको step by step बताया गया है कि Youtube में Restriction Mode को Disable कैसे करें।

Total Time: 5 minutes

Youtube पर जाये और Profile पर क्लिक करें।

youtube homepage

इसके लीये सबसे पहले आप अपने मोबाइल में Youtube app को ओपन करें और फिर अपने Profile पर क्लिक करें।

Settings पर क्लिक करें।

Youtube settings

उसके बाद आपको Settings का एक ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें।

फ़िर General पर क्लिक करें।

Youtube settings general

फिर आपको General का ऑप्शन दिखेगा वहाँ क्लिक करें।

Restriction Mode को Off कर दे।

Youtube restriction mode setting

उसके बाद नीचे आपको Restriction Mode का एक ऑप्शन दिखेगा उसके ऊपर क्लिक करके आप Restriction Mode को चाालू और बंद कर सकते है।

FAQ

नीचे आपको ज्यादातर लोंगो के द्वारा पूछे गये सवाल और उसके जवाब दिये गये है।

Youtube Restriction Mode को ठीक कैसे करें?

Youtube के Restriction Mode को ठीक करने के लिये आपको Youtube के Settings में जाकर Restriction Mode को Off करना होता है।

How To Fix Youtube Restrictions Mode Video Tutorial

ऊपर आपको वीडियो के माध्यम से बताया गया है कि Youtube Restriction Mode को Disable कैसे करें।

अंतिम शब्द

तो दोस्तों आशा करता हु की हमारा ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा अगर ऐसा है तो हमे कमेंट करके जरूर बताइयेगा और इस पोस्ट को अपने Whatsapp में और भी लोगो के साथ शेयर कीजियेगा।

हमारे ब्लॉग में आपको ऐसे ही अच्छी – अच्छी पोस्ट मिलती रहेगी तो नोटिफिकेशन बेल Allow कर दीजियेगा ताकी जब भी कोई नई पोस्ट आये उसकी जानकारी आपको सबसे पहले मिल जाये।

ये भी पढ़ें

Youtube Studio Desktop Mode में कैसे करें?

Youtube की Earning कैसे चेक करें?

Sharing Is Caring:

Leave a Comment